Gold Price Today: गुरुवार को घरेलू वायदा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज हुई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी अमेरिका-ईयू ट्रेड डील की उम्मीद से सुरक्षित निवेश की मांग घटी है. अमेरिका और यूरोपीय यूनियन (EU) के बीच 15% टैरिफ डील के करीब पहुंचने की खबरों ने सेफ हेवन (सुरक्षित निवेश) की मांग को कमजोर कर दिया. वहीं दूसरी ओर, चांदी की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिला और यह सितंबर 2011 के बाद के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई.
MCX पर सोने-चांदी में गिरावट
घरेलू वायदा बाजार में सोना सुबह 10:30 बजे के आसपास 467 रुपये की गिरावट के साथ 98,950 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. कल ये 99,417 रुपये पर बंद हुआ था. चांदी सुबह ओपनिंग के बाद 900 रुपये तक गिर गई थी. फिर यहां से थोड़ा रिकवर हुई थी. 600 रुपये की गिरावट के साथ 1,15,034 रुपये पर भाव चल रहा था. कल ये 1,14,501 रुपये पर बंद हुई थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लुढ़का है. स्पॉट गोल्ड 1.3% गिरकर $3,387.67 प्रति औंस पर आ गया. दिन में यह कीमत 16 जून के बाद के उच्चतम स्तर पर भी गई थी, लेकिन बाद में बिकवाली हावी हो गई. यूएस गोल्ड फ्यूचर्स में भी 1.4% की गिरावट आई और यह $3,396.9 पर बंद हुआ. मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार, अमेरिका और जापान के बीच हुई डील और अब EU के साथ डील की संभावना से निवेशकों में जोखिम लेने की प्रवृत्ति बढ़ी है, जिससे सोने जैसी सुरक्षित संपत्ति से दूरी बन रही है.
चांदी की कीमतें दिन में कुछ समय के लिए 2011 के बाद के उच्चतम स्तर तक पहुंच गईं. यह उछाल इंडस्ट्रियल डिमांड और कमजोर डॉलर की वजह से आया. अगर अमेरिका और EU के बीच यह समझौता होता है और वैश्विक स्तर पर ट्रेड टेंशन घटता है, तो सोने की कीमतों में कुछ समय तक और नरमी आ सकती है. हालांकि, भू-राजनीतिक अनिश्चितताएं और मुद्रास्फीति की चिंता बनी रहती है, जो लॉन्ग टर्म में सोने को सपोर्ट दे सकती है.
सर्राफा बाजार में तेजी जारी
सोना-चांदी की कीमतों में बुधवार के कारोबारी दिन जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. जहां 24 कैरेट सोने की कीमत 1 लाख रुपए के पार हो गई है, वहीं चांदी ने 1.15 लाख रुपए प्रति किलो की कीमत पार कर अपना नया ऑल-टाइम हाई बनाया है. 24 कैरेट के सोने की कीमतों में 1000 रुपए से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है.
इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) द्वारा शाम को जारी की गई कीमतों के मुताबिक, 24 कैरेट के सोने की कीमत 1025 रुपए बढ़कर 1,00,533 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि बीते मंगलवार को 99,508 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी. 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 92,088 रुपए हो गई है, जो कि पहले 91,149 रुपए प्रति 10 ग्राम थी. वहीं, 18 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम बढ़कर 75,400 रुपए हो गया है, जो कि पहले 74,631 रुपए प्रति 10 ग्राम था. इसी तरह चांदी की कीमत 1,15,850 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 1,14, 493 रुपए प्रति किलो थी. चांदी की कीमत में 1,357 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
Read More at www.zeebiz.com