अक्टूबर- नवंबर में होने वाली बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी चरम पर है और हर दल खुद को बेहतर साबित करने में जुटा है. इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने बुधवार (23 जुलाई) को एक अहम बयान दे दिया है.
उन्होंने कहा कि वे जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) की राजनीति में निभाई जा रही “ईमानदार भूमिका” की सराहना करते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में जो भी व्यक्ति जाति, धर्म और पंथ से ऊपर उठकर राज्य और बिहारियों की भलाई के लिए सोचता है, वह स्वागत योग्य है.
लोकतंत्र में विकल्प होना ही इसकी खूबसूरती- चिराग पासवान
चिराग पासवान ने कहा, “प्रशांत जी अपनी एक ईमानदार भूमिका निभा रहे हैं, जिसकी मैं सराहना करता हूं. मैं बिहार की राजनीति में हर उस व्यक्ति का स्वागत करता हूं, जो जात-पात, धर्म-मजहब से ऊपर उठकर बिहार और बिहारियों के लिए काम करने की सोच रखता है.”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि लोकतंत्र की खूबसूरती विकल्पों में है- अगर किसी को ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ का एजेंडा पसंद है तो वह उसका समर्थन करे, किसी को MY (मुस्लिम-यादव) समीकरण सही लगता है तो वह उस रास्ते पर चले और अगर कोई मेरे M-Y समीकरण जो कि महिला और युवा है, के साथ जुड़ना चाहता है तो वह भी एक विकल्प है.
कोई किसी का एजेंडा नहीं छीन सकता- चिराग पासवान
जब चिराग पासवान से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि प्रशांत किशोर ने उनका लोकप्रिय नारा ‘बिहार पहले, बिहारी पहले’ हाईजैक कर लिया है, तो उन्होंने इस बात को सिरे से नकार दिया. उन्होंने कहा, “कोई किसी के एजेंडे को हाईजैक नहीं कर सकता. प्रशांत किशोर बिहार की राजनीति में सकारात्मक और ईमानदार भूमिका निभा रहे हैं, और मैं इसे सकारात्मक दृष्टिकोण से देखता हूं.”
Read More at www.abplive.com