Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर में कारोबारी की हत्या, गुस्साए परिजनों ने आरोपी की 2 गाड़ियों को फूंका, काटा बवाल

मुजफ्फरपुर में बुधवार (23 जुलाई 2025) की रात एक कारोबारी की हत्या कर दी गई, जिसके बाद काफी बवाल हुआ और गुस्साए परिजनों ने आरोपी की दो गाड़ियों में आग लगा दी और पुलिस से भी बहस हुई. इसके बाद जाम के कारण यातायात बाधित हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात पर किसी तरह काबू पाया. 

कबाड़ी कारोबारी को निशाना बनाया

दरअसल बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे है. एक के बाद एक आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. एक बार फिर मुजफ्फरपुर में एक कबाड़ी कारोबारी को निशाना बनाया गया है. कबाड़ कारोबारी मोहम्मद गुलाब की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने शव को NH-28 पर रखकर मुजफ्फरपुर पटना और समस्तीपुर मार्ग को जाम कर दिया. 

इस दौरान आक्रोशित लोगों ने आरोपी मोहम्मद बादल के घर पर आग लगा दी, जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. परिजनों ने पड़ोस के मोहम्मद बादल को आरोपी बताते हुए घटना को अंजाम देने की बात बताई है. घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस और एसडीपीओ टाउन-2 विनीता सिन्हा मौके पर पहुंच गईं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की. 

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मोहम्मद गुलाब जो कि गोबरसही निवासी है और बगल में ही कबाड़ी का कारोबार करता था. बुधवार को अपनी दुकान से घर आने के दौरान उसको गोली मार दी गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों के जरिए उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद उसके परिजनों ने शव को लाकर गोबरसही एनएच पर जाम कर प्रदर्शन किया और आरोपी मोहम्मद बादल उर्फ बादल सिंह के घर के बाहर लगी गाड़ियों में आग लगा दी.

घटना स्थल पर तनाव का माहौल

बवाल होने के बाद घटनास्थल पर जिले के एसएसपी सुशील कुमार पहुंचे और मामले को शांत करवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा. वहीं इस दौरान पूरे मामले को लेकर घटना स्थल पर तनाव का माहौल है. पुलिस कि टीम घटनास्थल पर कैंप कर रही है.

ये भी पढ़ें: Bihar Police: बिहार पुलिस का फरमान, कोई और ऑफिसर नहीं अब ADG ही करेंगे मीडिया को ब्रीफिंग, DGP का स्पष्टीकरण

Read More at www.abplive.com