itel Super Guru 4G Max AI Feature Phone Price Rs 2099 Launched Specifications Availability Details

itel ने भारत में अपना नया Super Guru 4G Max फीचर फोन लॉन्च किया है, जो देश का पहला AI-सपोर्टेड फीचर फोन बताया जा रहा है। itel का कहना है कि इस फोन के साथ कंपनी डिजिटल एक्सेस को बढ़ाने का लक्ष्य रखती है, खासकर उन यूजर्स के लिए जो स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं कर पाते लेकिन अपनी डेली नीड्स में थोड़ी स्मार्टनेस चाहते हैं। Super Guru 4G Max में हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में वॉयस कमांड समझने और जवाब देने वाला AI असिस्टेंट दिया गया है, जिससे यूजर बिना जटिल मेन्यू के कॉल करना, अलार्म सेट करना, मैसेज भेजना या पढ़ना, कैमरा खोलना, म्यूजिक या वीडियो चलाना और एफएम रेडियो जैसे काम आसानी से कर सकता है।

itel Super Guru 4G Max ब्लैक, शैम्पेन गोल्ड और ब्लू जैसे तीन स्टाइलिश कलर्स में आता है और यह देशभर के ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्टोर्स में मात्र 2,099 रुपये की किफायती कीमत पर उपलब्ध है। कंपनी 13 महीने की वारंटी और लॉन्च के 111 दिन के अंदर फ्री रिप्लेसमेंट की गारंटी भी दे रही है।

स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स पर आते हैं। पावर बैकअप के लिए इसमें 2000mAh की बैटरी लगी है, जो टाइप-सी चार्जर के साथ आती है और रोजाना कामों के लिए लंबे समय तक चलती है। फोन का डिजाइन ग्लास बैक और PMMC फ्रेम के साथ बनाया गया है, जो कंपनी के मुताबिक, टिकाऊ है।

Super Guru 4G Max भारत के सभी ऑपरेटरों के 4G नेटवर्क पर काम करता है, जिसमें B28 बैंड (BSNL 4G) भी शामिल है। यूजर्स इस फोन पर लाइव न्यूज भी देख सकते हैं। टेक्स्ट-टू-स्पीच फीचर ‘King Voice’ की मदद से मैसेज हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में पढ़े जाते हैं, जो खास तौर पर उस यूजर्स के लिए फायदेमंद है जो हैंड्स-फ्री एक्सपीरियंस चाहते हैं। यह फोन भारत के 13 भाषाओं को सपोर्ट करता है, जिससे देश भर के यूजर्स इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकें।

फीचर की लिस्ट में डुअल 4G सिम स्लॉट, VGA कैमरा फ्लैश के साथ, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और 2000 तक के कॉन्टैक्ट स्टोर करने वाला फोनबुक शामिल है।

itel Super Guru 4G Max क्या खास फोन है?

यह भारत का पहला AI-सपोर्टेड फीचर फोन है, जो हिंदी और अंग्रेजी में आवाज से कमांड समझता है और स्मार्ट वॉइस असिस्टेंट के साथ आता है।

इस फोन की कीमत क्या है और कहां से खरीद सकते हैं?

Super Guru 4G Max की कीमत 2,099 रुपये है और यह देशभर के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से उपलब्ध है।

फोन की स्क्रीन साइज कितनी है?

इस फोन में 3 इंच का बड़ा डिस्प्ले है, जो इस कैटेगरी में सबसे बड़ा माना जाता है।

बैटरी की क्षमता और चार्जिंग तकनीक क्या है?

इसमें 2000mAh की बैटरी है, जो टाइप-सी चार्जर के साथ आती है और लंबी बैटरी लाइफ देती है।

Super Guru 4G Max में कौन-कौन सी भाषाएं सपोर्ट हैं?

यह फोन भारत की 13 भाषाओं को सपोर्ट करता है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

फोन में कौन-कौन से कनेक्टिविटी ऑप्शन हैं?

फोन में डुअल 4G सिम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और B28 (BSNL 4G) नेटवर्क सपोर्ट शामिल है।

क्या फोन में कैमरा है?

हां, फोन में VGA कैमरा है जिसमें फ्लैश भी दिया गया है।

King Voice फीचर क्या करता है?

King Voice एक टेक्स्ट-टू-स्पीच फीचर है जो मैसेज को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में पढ़कर सुनाता है।

फोन की वारंटी अवधि कितनी है?

फोन पर 13 महीने की वारंटी मिलती है साथ ही पहले 111 दिनों में फ्री रिप्लेसमेंट की गारंटी भी दी जाती है।

क्या यह फोन स्मार्टफोन का ऑप्शन है?

यह फोन उन लोगों के लिए है जो स्मार्टफोन न लेना चाहते लेकिन AI-सपोर्ट वाले आसान डिजिटल फीचर्स चाहते हैं।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com