सीएम योगी ने गोरखपुर में 253 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में गोरखपुर की ऐतिहासिक उपलब्धि पर नगर निगम के सफाई कर्मियों, पार्षदों, महापौर, नगर आयुक्त एवं नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों के अभिनंदन हेतु गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

पढ़ें :- आस्थाओं का काम लोगों को जोड़ना होता है, इसीलिए तोड़नेवाले भाजपाइयों को होती है चिढ़: अखिलेश यादव

इस अवसर पर गोरखपुर की विकास यात्रा को गति प्रदान करतीं ₹253 करोड़ लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। साथ ही, उत्तर प्रदेश के प्रथम अर्बन फ्लड मैनेजमेंट सेल एंड अर्ली वार्निंग सिस्टम का उद्घाटन भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विजन के अनुरूप ‘नया उत्तर प्रदेश’ ‘स्वस्थ-सशक्त भारत’ के निर्माण के साथ ही ‘विकसित भारत’ की परिकल्पना को साकार करने हेतु पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है। पावन श्रावण मास की शिवरात्रि के अवसर पर प्राप्त इन सौगातों के लिए जनपद वासियों को हार्दिक बधाई एवं नगर निगम, गोरखपुर परिवार का अभिनंदन!

स्वच्छता में नम्बर एक ओर भी आ सकता है गोरखपुर
मुख्यमंत्री ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि गत वर्ष उन्होंने गोरखपुर को स्वच्छता के लिए टॉप-टेन शहरों में आने का टारगेट दिया था। यह टारगेट पूरा कर लिया गया है। गोरखपुर अपनी श्रेणी में नम्बर एक पर भी आ सकता है, इसलिए हम सबको अगले साल के लिए टॉप-थ्री का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ना होगा और इसमें सबको अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।

पहले मच्छर, माफिया, अराजकता से थी गोरखपुर की पहचान
सीएम योगी ने लोगों को याद दिलाया कि पहले गोरखपुर को लेकर क्या चर्चा होती थी। कहा कि पहले गोरखपुर की चर्चा, मच्छर, माफिया, गंदगी, अव्यवस्था और अराजकता को लेकर होती थी। बुनियादी सुविधाओं के अभाव से त्रस्त पूरा शहर जाम में फंसा रहता था। एक बारिश में शहर जलमग्न हो जाता था। आज इन सबसे निजात मिल चुकी है। अब एक नए भारत के लिए नए उत्तर प्रदेश में गोरखपुर भी एक नया गोरखपुर बनकर दिखा है। उन्होंने कहा कि जब एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा खड़ी होती है, तब विकास में आगे बढ़ने के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

Read More at hindi.pardaphash.com