शानदार रिकवरी के साथ 539 अंक उछलकर बंद हुआ सेंसेक्स, समझें आज बाजार में क्यों आई तेजी?

Stock Market Closing Highlights: शेयर बाजार में आज शानदार रिकवरी देखी गई है. सेंसेक्स 539 अंक उछलकर 82,726 पर बंद हुआ. निफ्टी 159 अंक मजबूत होकर 25,219 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 454 अंक चढ़कर 57,210 पर बंद हुआ. रुपया 12 पैसे कमजोर होकर 86.41 पर हुआ बंद हुआ. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज रियल्टी सेक्टर में बिकवाली देखी गई. वहीं ऑटो, फार्मा और आईटी सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली. 

NIFTY50 GAINER

TATA MOTORS 2.4%

SHRIRAM FINANCE 2.2%

BHARTI AIRTEL 1.9%

BAJAJ FINANCE 1.6%

NIFTY50 LOSER

TATA CONSUMER  -2.1%

HUL -1.1%

BEL -0.7%

ULTRATECH -0.65%

RESULT IMPACT

JANA SFB -7.3%

ADITYA BIRLA REAL ESTATE -5%

BHARAT BIJLEE -7.4%

COLGATE -4%

SINS

LODHA DEVELOPERS  -7.5%

OBEROI REALTY   -3%

SPICEJET  +5%

TOP GAINER

BOMBAY DYEING 13.6%

DATAMATICS 9.3%

MRPL  7.6%

OLA ELECTRIC 7%

TOP LOSER

BLUE JET HEALTHCARE 10%

ION EXCHANGE -10%

TRIVENI TURBINE -4.7%

MASTEK -4%

सुबह से ही बाजार में दिख रही थी तेजी

घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को मजबूती के साथ शुरुआत हुई थी. सेंसेक्स 265 अंक ऊपर 82,451 पर खुला. निफ्टी 79 अंक ऊपर 25,139 पर खुला. बैंक निफ्टी 162 अंक ऊपर 56,918 पर खुला और करेंसी मार्केट में रुपया 4 पैसे कमजोर 86.41 पर खुला था. रियल्टी इंडेक्स में डेढ़ पर्सेंट की गिरावट थी. लेकिन ऑटो, आईटी, मीडिया, फार्मा में तेजी थी. हालांकि थोड़ी देर बाद सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.

बाजार में क्यों लौटी मजबूती?

रिकवरी की 4 बड़ी वजहें

1. मिडकैप कंपनियों के अच्छे नतीजे

2. पिछले दो दिनों से घरेलू फंड्स की बढ़ती खरीदारी

3. FIIs की इंडेक्स लॉन्ग पोजीशन 14%, 6 महीनों के निचले स्तरों पर

4. जापान के साथ ट्रेड डील से भी हमारे लिए सेंटिमेंट बेहतर

ग्लोबल बाजार ने क्या दिए थे सिग्नल

सुबह ग्लोबल बाजारों से तेजी के संकेत थे. GIFT निफ्टी 70 अंक चढ़कर 25150 के पार दिखा. डाओ फ्यूचर्स भी 75 अंक ऊपर था. ट्रेड डील के ऐलान से निक्केई ने लगाई 950 अंकों की बड़ी छलांग लगाई थी. S&P 500 में कल भी रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई थी. डाओ 180 अंकों की तेजी के साथ दिन की ऊंचाई के पास बंद हुआ था तो लगातार 6 दिन लाइफ हाई छूने के बाद नैस्डैक 80 अंक गिरा था. 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापान पर 15 परसेंट जवाबी टैरिफ के साथ अब तक की सबसे बड़ी ट्रेड डील का ऐलान. किया है. उन्होंने कहा कि जापान अमेरिका में 550 अरब डॉलर इन्वेस्ट करेगा. वहीं, PM मोदी की ब्रिटेन यात्रा से पहले कैबिनेट ने भारत-UK फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को मंजूरी दी. प्रधानमंत्री कल लंदन में डील साइन करेंगे.

बाजार के लिए आज ये थे अहम ट्रिगर

  • US-जापान में ट्रेड डील का ऐलान
  • UK FTA को कैबिनेट की हरी झंडी
  • डाओ 179 अंक चढ़ा, नैस्डैक 81 अंक गिरा
  • सोना-चांदी चमके, क्रूड $69 के नीचे फिसला
  • FIIs: `5861 Cr बेचा, DIIs ने `5240 Cr खरीदा
  • नतीजे: Dixon, KEI Ind, Paytm, Dalmia Bharat दमदार
  • निफ्टी में Infosys, Dr Reddy’s, Tata Cons के नतीजे आएंगे
  • Lodha और Oberoi Realty में ब्लॉक डील संभव

कमोडिटी बाजार की बात करें तो घरेलू बाजार में चांदी ने 1 लाख 16 हजार 196 रुपए का लाइफ हाई छुआ तो सोना भी हजार रुपए उछलकर एक लाख के ऊपर निकला. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 5 हफ्ते की ऊंचाई पर और चांदी 14 साल के हाई पर थी. कच्चा तेल 69 डॉलर के नीचे था. घरेलू फंड्स की एक महीने में सबसे बड़ी खरीदारी रही. लगातार 12वें दिन जारी खरीदारी में 5200 करोड़ बाजार में डाले, तो FIIs ने कल कैश में 3500 करोड़ समेत नेट करीब 5900 करोड़ की बिकवाली की.

कल Dixon Tech, Paytm, KEI Industries और Dalmia Bharat ने दमदार नतीजे  पेश किए. IRFC का प्रदर्शन भी मजबूत रहा. आज निफ्टी में Infosys, Dr Reddy’s और Tata Consumer के नतीजे आएंगे. F&O में Coforge, Persistent, Oracle, Syngene और SRF के नतीजों पर नजर  रहेगी. अगले हफ्ते देश की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी NSDL का IPO आ सकता है. कंपनी 4000 करोड़ का ऑफर फॉर सेल करेगी.

Read More at www.zeebiz.com