Parliament Monsoon Session 2025: संसद के मानसून सत्र का तीसरा दिन भी विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर, पहलगाम आतंकी हमले और बिहार में जारी SIR जैसे मुद्दों को लेकर हंगामा किया। लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी दलों के सदस्यों ने इन मुद्दों पर चर्चा की मांग करते हुए नारेबाजी की। जिसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही को कल यानी गुरुवार तक स्थगित कर दिया गया। हालांकि, केंद्र सरकार पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में चर्चा के लिए तैयार हो गई है।
पढ़ें :- बिहार में SIR के नाम पर SC, ST, OBC और अल्पसंख्यक के वोट चुराए जा रहे : राहुल गांधी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के मुद्दों पर लोकसभा में 28 जुलाई को और राज्यसभा में मंगलवार (29 जुलाई) को बहस होगी। विपक्ष ने पीएम नरेंद्र मोदी से भारतीय सेना की कार्रवाई पर संसद को संबोधित करने की भी मांग की थी। पीएम मोदी इन मुद्दों पर अगले हफ्ते पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर बोलेंगे। वह 29 जुलाई को राज्यसभा को संबोधित करेंगे। विपक्ष चाहता था कि पीएम मोदी इस सप्ताह इन मुद्दों पर संसद में जवाब दें, लेकिन वह आज ब्रिटेन और फिर उसके बाद मालदीव की यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के चर्चा और इन पर पीएम मोदी के जवाब के लिए संशोधित कार्यक्रम को स्वीकार कर लिया। बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की बैठक में मॉनसून सत्र के दौरान ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में 16 घंटे और राज्यसभा में 9 घंटे चर्चा करने का निर्णय लिया गया था।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को हुए जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी। जिसके बाद सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। जिसको लेकर विपक्ष चर्चा की मांग कर रहा है। इससे पहले कांग्रेस के नेताओं ने कई बार इन मुद्दे को लेकर विशेष सत्र बुलाने की भी मांग की थी।
पढ़ें :- मतदाता सूची में धांधली करना लोकतंत्र के लिए अत्यंत खतरनाक…SIR को लेकर तेजस्वी यादव ने साधा निशाना
Read More at hindi.pardaphash.com