कंगना-मौनी और अनुष्का से लें हरियाली तीज की साड़ी का आइडिया, सबसे अलग नजर आएंगी आप

यह लुक कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी' का है. इसमें उन्होंने हरे रंग की साड़ी को बेहद ग्रेसफुल अंदाज में कैरी किया. बालों को उन्होंने शॉर्ट और स्ट्रेट रखा है, वहीं कुछ बालों से फ्रंट प्लीट्स बनाकर उन्हें हेयरबैंड स्टाइल में सेट किया गया है, जो लुक को एक क्लासिक टच देता है।

यह लुक कंगना रनौत की फिल्म ‘थलाइवी’ का है. इसमें उन्होंने हरे रंग की साड़ी को बेहद ग्रेसफुल अंदाज में कैरी किया. बालों को उन्होंने शॉर्ट और स्ट्रेट रखा है, वहीं कुछ बालों से फ्रंट प्लीट्स बनाकर उन्हें हेयरबैंड स्टाइल में सेट किया गया है, जो लुक को एक क्लासिक टच देता है।

उनके एथनिक स्टाइल में रॉयल टच साफ झलकता है. खास मौकों पर कंगना अक्सर हैंडलूम या बनारसी साड़ियों को चुनती हैं, जो उनकी एलिगेंस को और भी बढ़ा देते हैं. अगर आप हरियाली तीज पर कुछ रिच और ट्रेडिशनल पहनना चाहती हैं तो कंगना की तरह ऑरेंज कलर की साड़ी ट्राई कर सकती हैं.

उनके एथनिक स्टाइल में रॉयल टच साफ झलकता है. खास मौकों पर कंगना अक्सर हैंडलूम या बनारसी साड़ियों को चुनती हैं, जो उनकी एलिगेंस को और भी बढ़ा देते हैं. अगर आप हरियाली तीज पर कुछ रिच और ट्रेडिशनल पहनना चाहती हैं तो कंगना की तरह ऑरेंज कलर की साड़ी ट्राई कर सकती हैं.

अनुष्का शर्मा की ग्रीन साड़ी. उन्होंने हैंडवुवन चंदेरी फैब्रिक की डार्क ग्रीन साड़ी पहनी, जो उन पर बेहद ग्रेसफुल नजर आई. अगर आप हरियाली तीज पर कुछ सिंपल, लेकिन रॉयल पहनना चाहती हैं तो यह लुक परफेक्ट इंस्पिरेशन हो सकता है. इस साड़ी के साथ अनुष्का ने हल्की ज्वेलरी, पतले कंगन और छोटी सी ग्रीन बिंदी से अपना लुक पूरा किया. आप भी इस स्टाइल को मैचिंग बिंदी और हाई हील्स के साथ रीक्रिएट करके अपने ट्रेडिशनल आउटफिट में ग्लैमर जोड़ सकती हैं.

अनुष्का शर्मा की ग्रीन साड़ी. उन्होंने हैंडवुवन चंदेरी फैब्रिक की डार्क ग्रीन साड़ी पहनी, जो उन पर बेहद ग्रेसफुल नजर आई. अगर आप हरियाली तीज पर कुछ सिंपल, लेकिन रॉयल पहनना चाहती हैं तो यह लुक परफेक्ट इंस्पिरेशन हो सकता है. इस साड़ी के साथ अनुष्का ने हल्की ज्वेलरी, पतले कंगन और छोटी सी ग्रीन बिंदी से अपना लुक पूरा किया. आप भी इस स्टाइल को मैचिंग बिंदी और हाई हील्स के साथ रीक्रिएट करके अपने ट्रेडिशनल आउटफिट में ग्लैमर जोड़ सकती हैं.

पैरेट ग्रीन कलर की साड़ी में अनुष्का ने अपने लुक को बेहद क्लासी अंदाज में स्टाइल किया है. उन्होंने ग्रीन और गोल्डन टोन वाले नेकपीस के साथ इस लुक को कंप्लीट किया, जो उनके आउटफिट से खूबसूरती से मैच कर रहा था. खुले बाल और न्यूड मेकअप ने उनकी खूबसूरती को और भी निखार दिया. अगर आप भी हरियाली तीज पर कुछ एलिगेंट और सटल पहनना चाहती हैं, तो अनुष्का का यह लुक बेस्ट चॉइस हो सकता है.

पैरेट ग्रीन कलर की साड़ी में अनुष्का ने अपने लुक को बेहद क्लासी अंदाज में स्टाइल किया है. उन्होंने ग्रीन और गोल्डन टोन वाले नेकपीस के साथ इस लुक को कंप्लीट किया, जो उनके आउटफिट से खूबसूरती से मैच कर रहा था. खुले बाल और न्यूड मेकअप ने उनकी खूबसूरती को और भी निखार दिया. अगर आप भी हरियाली तीज पर कुछ एलिगेंट और सटल पहनना चाहती हैं, तो अनुष्का का यह लुक बेस्ट चॉइस हो सकता है.

हरियाली तीज जैसे पारंपरिक मौके पर अनुष्का की फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी एकदम परफेक्ट चॉइस साबित हो रही है. हल्के और फ्रेश कलर पैटर्न के साथ यह साड़ी न सिर्फ स्टाइलिश दिखती है बल्कि कम्फर्टेबल भी लगती है. अगर आप भी तीज पर कुछ हल्का, एलिगेंट और क्लासी पहनना चाहती हैं, तो अनुष्का का यह फ्लोरल लुक आपके लिए एक आइडियल ऑप्शन हो सकता है.

हरियाली तीज जैसे पारंपरिक मौके पर अनुष्का की फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी एकदम परफेक्ट चॉइस साबित हो रही है. हल्के और फ्रेश कलर पैटर्न के साथ यह साड़ी न सिर्फ स्टाइलिश दिखती है बल्कि कम्फर्टेबल भी लगती है. अगर आप भी तीज पर कुछ हल्का, एलिगेंट और क्लासी पहनना चाहती हैं, तो अनुष्का का यह फ्लोरल लुक आपके लिए एक आइडियल ऑप्शन हो सकता है.

अगर आप ट्रेडिशनल वियर में भी स्टनिंग और मॉडर्न दिखना चाहती हैं तो मौनी का यह स्टाइल जरूर ट्राई करें. उन्होंने सिंपल प्लेन साड़ी को बेहद अलग अंदाज में कैरी किया. स्टाइल को यूनिक बनाने के लिए उन्होंने ड्रेपिंग में एक्सपेरिमेंट किया है, जिससे लुक में ग्लैमर जुड़ गया. खुले बालों के साथ मौनी ने न्यूड लिप शेड और अट्रैक्टिव आई मेकअप चुना, जो उनके पूरे लुक को और भी खूबसूरत बना रहा है.

अगर आप ट्रेडिशनल वियर में भी स्टनिंग और मॉडर्न दिखना चाहती हैं तो मौनी का यह स्टाइल जरूर ट्राई करें. उन्होंने सिंपल प्लेन साड़ी को बेहद अलग अंदाज में कैरी किया. स्टाइल को यूनिक बनाने के लिए उन्होंने ड्रेपिंग में एक्सपेरिमेंट किया है, जिससे लुक में ग्लैमर जुड़ गया. खुले बालों के साथ मौनी ने न्यूड लिप शेड और अट्रैक्टिव आई मेकअप चुना, जो उनके पूरे लुक को और भी खूबसूरत बना रहा है.

अगर हरियाली तीज पर आपका मन ट्रेडिशनल और हैवी लुक अपनाने का है तो मौनी रॉय का यह ग्रीन लहंगा लुक आपके लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन हो सकता है. इस आउटफिट में मौनी ने कलर-कोऑर्डिनेटेड नेकलेस पहना है, जो उनके पूरे लुक को रॉयल टच दे रहा है. ग्रीन लहंगे के साथ यह मैचिंग ज्वेलरी लुक को क्लासिक और फेस्टिव बना रही है. अगर आप तीज पर कुछ भव्य और शाही पहनना चाहती हैं तो इस स्टाइल को जरूर ट्राई करें.

अगर हरियाली तीज पर आपका मन ट्रेडिशनल और हैवी लुक अपनाने का है तो मौनी रॉय का यह ग्रीन लहंगा लुक आपके लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन हो सकता है. इस आउटफिट में मौनी ने कलर-कोऑर्डिनेटेड नेकलेस पहना है, जो उनके पूरे लुक को रॉयल टच दे रहा है. ग्रीन लहंगे के साथ यह मैचिंग ज्वेलरी लुक को क्लासिक और फेस्टिव बना रही है. अगर आप तीज पर कुछ भव्य और शाही पहनना चाहती हैं तो इस स्टाइल को जरूर ट्राई करें.

Published at : 23 Jul 2025 02:02 PM (IST)

फैशन फोटो गैलरी

फैशन वेब स्टोरीज

Read More at www.abplive.com