VA Tech Wabag Share Price: वाटर ट्रीटमेंट सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली कंपनी वीए टेक वाबैग (VA Tech Wabag) के शेयरों में आज 23 जुलाई को तेजी देखने को मिली। यह तेजी ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल की एक रिपोर्ट के बाद आया है, जिसमें उसने कंपनी के शेयरों में 73 फीसदी तक की तेजी आने की संभावना जताई है। मोतीलाल ओसवाल ने VA टेक वाबैग के शेयरों को ‘Buy (खरीदें)’ की रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है और इसे 1900 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह इसके शेयरों में 1,517.8 रुपये के पिछले बंद भाव से करीब 28% तेजी की संभावना दिखाता है।
हालांकि मोतीलाल ओसवाल ने इसके साथ कंपनी के शेयरों के लिए एक ‘बुल केस सीनारियो (Bull Case Scenario)’ भी बताया है और उस केस में इसका टारगेट प्राइस 2,564 रुपये प्रति शेयर तय किया है, जो मौजूदा स्तरों से करीब 73% तक की तेजी को दिखाता है।
ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का फंडामेंटल स्ट्रॉन्ग है और इसके मजबूत ऑर्डर बुक, मार्जिन में सुधार और हेल्दी फ्री कैश फ्लो (FCF) इसे एक ‘कैश रिच’ कंपनी बनाते है। साथ ही, भविष्य में अगर कंपनी को बड़े प्रोजेक्ट्स मिलते हैं या मार्जिन में और सुधार होता है, तो वैल्यूएशन में री-रेटिंग भी संभव है।
मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक, वित्त वर्ष 2027 तक कंपनी के रेवेन्यू, ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) और शुद्ध मुनाफे (PAT) में क्रमश: 22%, 28% और 30% की CAGR ग्रोथ देखने को मिल सकती है। ब्रोकरेज ने कंपनी को वित्त वर्ष 2027 की अनुमानित अर्निंग्स पर 26x के P/E पर वैल्यू किया है, जो इसके ऐतिहासिक औसत 8x से काफी ऊपर है।
VA Tech Wabag एक एसेट-लाइट बिजनेस मॉडल अपनाती है, जिसमें उसका मुख्य ध्यान इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट (EP) और ऑपरेशंस व मेंटेनेंस (O&M) कार्यों पर होता है। कंपनी के यूरोप और भारत में रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) सेंटर हैं और इसके पास 125 से अधिक इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स (IPRs) हैं।
Motilal Oswal ने यह भी बताया कि ग्लोबल स्तर पर बड़ी परियोजनाओं को पूरा करने की क्षमता के बावजूद कंपनी मुनाफे और कैश फ्लो पर ध्यान रहते हुए बेहद चयनात्मक तरीके से बिडिंग करती है। कंपनी का बिड जीतने का औसत अनुपात 25-30% है।
दोपहर 12 बजे के करीब,VA Tech Wabag के शेयर एनएसई पर 0.93 फीसदी की तेजी के साथ 1,599 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 8 फीसदी की तेजी आ चुकी है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com