‘मैं तेरा तू मेरी…’ के शूट के बीच राजस्थान के सीएम से मिले कार्तिक आर्यन, तस्वीरें वायरल

बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन, इन दिनों नवलगढ़ में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ की शूटिंग कर रहे हैं. वहीं अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर कार्तिक आर्यन ने  राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक्टर संग मुलाकात की एक तस्वीर शेयर की है.

राजस्थान के सीएम से मिले कार्तिक आर्यन
बता दें कि कार्तिक आर्यन ने सीएम भजन लाल शर्मा से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की और राजस्थान की कला संस्कृति और मेहमाननवाजी की जमकर तारीफ़ भी की. एक्टर ने राजस्थान में फिल्म शूटिंग के अनुभव को काफी बेहतर बताया. अभिनेता ने आइफा अवॉर्ड्स के सिल्वर जुबली फंक्शन को होस्ट करने पर सीएम भजनलाल शर्मा को बधाई देते हुए उनका आभार भी जताया.

वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा एक्स पर शेयर की गई कार्तिक आर्यन संग मुलाकात की तस्वीर में  अभिनेता पिंक कलर की शर्ट और व्हाइट पैंट पहने हुए डैशिंग लग रहे हैं. वहीं फोटो शेयरक करते हुए सीएम भजनलाल ने कैप्शन में लिखा, “बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने मुख्यमंत्री आवास पर शिष्टाचार भेंट की.”

 

इन दिनों जयपुर में शूटिंग कर रहे हैं कार्तिक आर्यन
बता दें कि कार्तिक आर्यन अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ राजस्थान के अलग-अलग शहरों में शूटिंग कर रहे हैं. झुंझुनू में शूटिंग खत्म करने के बाद वह इन दिनों राजधानी जयपुर में शूटिंग कर रहे हैं. वह खुद कार ड्राइव कर जयपुर पहुंचे हुए थे. जयपुर में एक्टर एक हेरिटेज होटल में रूके हुए हैं. कार्तिक ने होटल में अपने कमरे और वहां से मोर के डांस करने के साथ ही कार ड्राइव कर जयपुर पहुंचने का वीडियो भी उन्होंने पोस्ट किया है. नके यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.



कब रिलीज होगी ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’?
धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म तू मेरी मैं तेरा में कार्तिक आर्यन के साथ अनन्य पांडे और जैकी श्रॉफ भी हैं. यह एक रोमांटिक लव स्टोरी है. फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर भी इन दिनों जयपुर में ही है. बता दें कि ये फिल्म अगले साल यानी 2026 में वैलेंटाइन वीक पर 13 फरवरी को रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें:-Son of Sardaar 2: ‘सैयारा’ के तूफान के आगे ‘सन ऑफ सरदार 2’ कर पाएगी बंपर ओपनिंग? जानें- प्रीडिक्शन रिपोर्ट


 

Read More at www.abplive.com