मार्केट रिसर्च फर्म Canalys की रिपोर्ट के अनुसार, दूसरी तिमाही में स्मार्टफोन्स की शिपमेंट्स लगभग 3.9 करोड़ यूनिट्स की रही हैं। यह पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में सात प्रतिशत की बढ़ोतरी है। इस मार्केट में लगभग 81 लाख यूनिट्स की शिपमेंट्स के साथ Vivo का पहला स्थान है। इसके बाद सैमसंग ने लगभग 62 लाख यूनिट्स की शिपमेंट्स के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। सैमसंग का मार्केट शेयर 16 प्रतिशत का है। चीन की Oppo का लगभग 50 लाख यूनिट्स की शिपमेंट्स के साथ तीसरा स्थान है। इसके बाद Xiaomi ने भी लगभग 50 लाख यूनिट्स की शिपमेंट्स के साथ चौथा स्थान हासिल किया है। इन दोनों कंपनियों का मार्केट शेयर 13 प्रतिशत का है।
चीन की एक अन्य स्मार्टफोन कंपनी Realme का लगभग 36 लाख यूनिट्स की शिपमेंट्स के साथ पांचवां रैंक है। दूसरी तिमाही में Realme का मार्केट शेयर लगभग नौ प्रतिशत का रहा है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि Vivo को V50 सीरीज के लिए टियर 1 और 2 शहरों में मजबूत डिमांड मिली है। इसके अलावा कंपनी की Y सीरीज को छोटे शहरों और अर्द्ध-शहरी क्षेत्रों में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
Oppo के स्मार्टफोन्स की ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए सेल्स बढ़ी है। कंपनी की A5 सीरीज के स्मार्टफोन्स की बड़ी संख्या में बिक्री हुई है। Oppo K13 सीरीज ने ई-कॉमर्स साइट्स पर मजबूत सेल्स की है। सैमसंग को विशेषतौर पर Galaxy A36 और Galaxy A56 से सेल्स बढ़ाने में आसानी हुई है। कंपनी ने EMI के विकल्पों की पेशकश कर कस्टमर्स के लिए खरीदारी की सुविधा बढ़ाई है। इस महीने की शुरुआत में सैमसंग ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की नई सीरीज को भी लॉन्च किया है। इस सेगमेंट में कंपनी की सबसे अधिक हिस्सेदारी है। हालांकि, Canalys का अनुमान है डिमांड को लेकर चुनौतियों के कारण इस पूरे वर्ष में स्मार्टफोन्स के मार्केट में कुछ गिरावट हो सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Smartphone, Processor, Sensor, Demand, Market, Vivo, Sales, Video, Xiaomi, China, Oppo, Samsung Galaxy A36, Battery, Samsung, Mobile News, Prices
संबंधित ख़बरें
Read More at hindi.gadgets360.com