एक्टर चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे पहली ही फिल्म से सुपरस्टार बन गए हैं. उनकी फिल्म सैयारा रिकॉर्ड ब्रेकिंग कमाई कर रही है. सैयारा ने 4 दिन में ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है. आइए जानते हैं अहान पांडे और उनकी फैमिली की एजुकेशन के बारे में.
कितने पढ़े-लिखे हैं अहान पांडे?
अहान पांडे ने मुंबई के ओबेरॉय इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से फाइन आर्ट्स, सिनेमैटिक आर्ट्स फिल्म एंड टेलीविजन प्रोडेक्शन में ग्रेजुएशन की है.
उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर शुरुआत की थी. वो फ्रीकी अली, रॉक ऑन 2 और द रेलवे मैन में असिस्टेंट डायरेक्टर थे. उन्होंने मॉडलिंग भी की है.
अहान पांडे की बड़ी बहन का नाम अलाना पांडे है. अलाना ने लंदन कॉलेज ऑफ फैशन से फैशन मैनजमेंट में ग्रेजुएशन किया है. अलाना पांडे सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. वो यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर फैशन, ब्यूटी, फिटनेस और ट्रैवल कंटेंट बनाती हैं.
उनके पति Ivor McCray भी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. अलाना ने अमेजन प्राइम के शो The Tribe में भी काम किया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अलाना पांडे की नेटवर्थ 8.29 करोड़ है. वहीं उनके पति Ivor McCray की भी नेटवर्थ 8 करोड़ के आसपास है. Ivor McCray ने एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी से एयरोनॉटिकल मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन की है.
अहान पांडे के पेरेंट्स
अहान पांडे के पिता चिक्की पांडे असिस्टेंट डायरेक्टर और बिजनेसमैन हैं. उन्होंने St. Andrew’s School से स्कूलिंग की है. चिक्की संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की टेलीफोन एडवाइजरी कमिटी के मेंबर भी रहे हैं.
चिक्की की पत्नी का नाम Deanne Panday है. वो मॉडल टर्न्ड फिटनेस कोच हैं. इन्होंने ऑस्ट्रेलिया में फिटनेस एकेडमी में पर्सनल ट्रेनिंग एंड जिम मैनेजमेंट की पढ़ाई की है. चिक्की और Deanne की नेटवर्थ को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें- रुपाली गांगुली और तेजस्वी प्रकाश नहीं, ये हसीना है टीवी की सबसे रईस एक्ट्रेस
Read More at www.abplive.com