पटना। मॉनसून सत्र (Monsoon Session) के दूसरे दिन भी बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष के विधायक जहां काले कपड़े पहन कर विधानसभा पहुंचे वहीं मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का विरोध कर रहे हैं विधायकों ने सदन के बाहर स्पीकर नंदकिशोर यादव का रास्ता रोक दिया। इस दौरान वह गिरते-गिरते बचे। सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह से उन्हें अंदर पहुंचाया। पहले से तय कार्यक्रम के तहत महागठबंधन के विधायक काला कपड़ा पहनकर विधानसभा पहुंचे हैं और हंगामा शुरू कर दिया है।
पढ़ें :- हम चाहते हैं कि पहलगाम हमले, Operation Sindoor, सुरक्षा चूक और Foreign Policy पर दो दिन की बहस होनी चाहिए: खरगे
बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) के बाहर पोर्टिको में काला कपड़ा पहनकर महागठबंधन की विधायक फिर के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान वहां विधानसभा अध्यक्ष किशोर यादव (Assembly Speaker Kishore Yadav) पहुंच गए, लेकिन उन्हें अंदर जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। विपक्ष के विधायक उन्हें सदन के भीतर नहीं जाने दे रहे थे, लेकिन सुरक्षा कर्मियों के काफी मशक्कत के बाद उन्हे अंदर ले गए। इस दौरान स्पीकर गिरने से बाल-बाल बचे।
वोटर लिस्ट पर चल रहा है बवाल
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) से पहले वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन को लेकर करीब एक महीने से सियासत गरमाई हुई है। विपक्ष इसे बीजेपी और चुनाव आयोग की साजिश करार देकर इसे वापस लेने की मांग कर रहा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने एलान किया था कि महागठबंधन के विधायक मानसून सत्र (Monsoon Session) के दूसरे दिन काला कपड़ा पहनकर आएंगे और इसपर सदन में चर्चा की मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे।
रिपोर्ट: सतीश सिंह
पढ़ें :- PM मोदी ने मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले गिनाई 11 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां, जानिए क्या-क्या कहा
Read More at hindi.pardaphash.com