Stock Market Closing Highlights: शेयर बाजार में आज सपाट क्लोजिंग देखने को मिली है. सेंसेक्स 13 अंक गिरकर 82,186 पर बंद हुआ. निफ्टी 29 अंक कमजोर होकर 25,060 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 196 अंक गिरकर 56,756 पर बंद हुआ. वहीं, रुपया 15 पैसे कमजोर होकर 86.33/$ पर बंद हुआ. आज के सेशन की सबसे अच्छी बात ये रही कि रिजल्ट के दम पर Eternal के शेयर में 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई है. टाइटन भी आज 1 फीसदी मजबूत होकर कारोबार बंद किया है.
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो फार्मा और रियल्टी सेक्टर में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई. हैरान करने वाली खबर आज ये रही कि बाजार बंद होते-होते लगभग सारे इंडेक्स रेड निशान में जा पहुंचे.
NIFTY LOSERS
SHRIRAM FINANCE -2.5%
ADANI PORTS -2%
JIO FINANCIAL -2%
EICHER MOTORS -2%
NIFTY GAINERS
ETERNAL +10%
HDFC LIFE +2%
TITAN +1%
HINDALCO +1%
RESULT ACTION
VARDHMAN TEXTILES -3%
GOODLUCK INDUSTRIES -8%
AGI GREENPAC +14%
SML ISUZU +10%
SIN
360 ONE WAM -6%
SWIGGY +5%
INFO EDGE +4%
VOLUME GAINERS
RHI MAGNESITA +6.5%
BIRLA CORP +5%
LATENT VIEW +3%
3M INDIA +3%
OTHER TOP LOSERS
AARTI IND -4%
ZENSAR TECH -4%
TRIDENT -3.5%
AU SMALL FINANCE -3.7%
From: Hritushree Paul
Sent: 22 July 2025 15:20
To: Janhavi Sunil Ladda <[email protected]>
Subject: Market Link 3:30pm
NIFTY LOSERS
SHRIRAM FINANCE -2.5%
ADANI PORTS -2%
JIO FINANCIAL -2%
EICHER MOTORS -2%
NIFTY GAINERS
HDFC LIFE +2%
TITAN +1%
HINDALCO +1%
MARUTI SUZUKI +0.7%
NEW AGE E COMM GAINER
SWIGGY +5%
INFO EDGE +4%
IXIGO +1.5%
ETERNAL +10%
RESULT ACTION
VARDHMAN TEXTILES -3%
GOODLUCK INDUSTRIES -8%
AGI GREENPAC +14%
SML ISUZU +10%
VOLUME GAINERS
RHI MAGNESITA +6.5%
BIRLA CORP +5%
LATENT VIEW +3%
3M INDIA +3%
OFF DAY HIGH (% OFF DAY HIGH)
RAYMOND LIFESTYLE -5%
MGL -5%
COCHIN SHIPYARD -4%
BRIGADE ENT -4%
OTHER TOP LOSERS
AARTI IND -4%
ZENSAR TECH -4%
TRIDENT -3.5%
AU SMALL FINANCE -3.7%
सुबह तेजी के साथ खुला था बाजार
शेयर बाजार में आज सुबह शानदार तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 327 अंक चढ़कर 82,527 पर कारोबार शुरु किया. शुरुआती कारोबार में ईटरनल के शेयर में 10 फीसदी की तेजी देखी गई. निफ्टी 76 अंक मजबूत होकर 25,166 पर खुला. बैंक निफ्टी 301 अंक चढ़कर 57,253 पर खुला. रुपया 8 पैसे कमजोर होकर 86.26/$ पर खुला. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सुबह ऑटो, आईटी और फार्मा सेक्टर में गिरावट देखने को मिली थी. वहीं मेटल, बैंक और रियल्टी सेक्टर निवेशकों का पसंदीदा सेक्टर बने. जहां तेजी से खरीदारी देखी गई.
आखिरी घंटे के बड़े सवाल
1. एक दिन तेजी, एक दिन मंदी का क्या मतलब?
2. क्या रेंज के बाहर निकलेगा निफ्टी?
3. क्या तेजी के साथ बंद हो पाएंगे बाजार?
4. मिड-स्मॉलकैप में आज माहौल ठंडा क्यों?
5. नतीजों से पहले Infosys, Dr Reddy’s, Paytm, Dixon में क्या करें?
एक दिन तेजी, एक दिन मंदी का क्या मतलब?
– FIIs की बिकवाली और DIIs की खरीदारी के बीच बाजार में कशमकश
– तेजी का माहौल बनते ही आती है प्रॉफिट बुकिंग
– बिकवाली बढ़ने का डर होते ही रिकवर हो जाते हैं बाजार
– इसलिए छोटी रेंज में है उतार-चढ़ाव
क्या रेंज के बाहर निकलेगा निफ्टी?
– रेंज से बाहर निकलने की संभावना है कम
– 24865-25000 मजबूत सपोर्ट, 25150-25250 ऊपरी रेंज
– बैंक निफ्टी पर 56600-56750 मजबूत सपोर्ट
– बैंक निफ्टी के लिए 57050-57250 ऊपरी रेंज
मिड-स्मॉलकैप में आज माहौल ठंडा क्यों?
– आज दिग्गजों के खास नतीजे नहीं, पूरा फोकस मिड-स्मॉलकैप पर
– PSU बैंक, रियल एस्टेट, फार्मा के मिडकैप शेयरों में मुनाफावसूली
STOCK IN ACTION
Tata Chemical:
– सेक्टर रोटेशन में केमिकल शेयरों में हल्की खरीदारी का माहौल
Paytm:
– नतीजों से पहले शेयर 2025 की ऊंचाई पर
– अच्छे नतीजों की उम्मीद में बड़ी लॉन्ग पोजीशन बनी
– Zomato के नतीजों से न्यू ऐज कंपनियों में बढ़ा जोश
– Info Edge, Nykka, PB Fintech भी बेहद मजबूत
भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील की बातचीत में फिलहाल ठहराव आ गया है. पहली अगस्त की डेडलाइन से पहले किसी ठोस नतीजे की संभावना अब कम दिख रही है. छठे दौर की बातचीत अब अगस्त में भारत में होगी, जिसमें अमेरिकी टीम हिस्सा लेगी. दोनों देशों के बीच ड्यूटी में छूट, डिजिटल ट्रेड और कृषि आयात को लेकर चर्चा जारी है. FIIs की बिकवाली का दबाव बीते दिन कुछ हल्का पड़ा. उन्होंने हाल के दिनों की सबसे कम ₹1400 करोड़ की नेट बिकवाली की. इसके विपरीत, घरेलू फंड्स (DIIs) ने लगभग एक महीने की सबसे बड़ी खरीदारी करते हुए ₹3600 करोड़ झोंक दिए. इससे बाजार में दिन के दूसरे हिस्से में जोरदार रिकवरी देखने को मिली.
अमेरिकी बाजारों ने फिर बनाया रिकॉर्ड
अमेरिकी बाजारों में Nasdaq ने लगातार छठे दिन 80 अंकों की तेजी के साथ लाइफ हाई बनाया. वहीं, S&P 500 ने भी नया रिकॉर्ड छुआ. हालांकि, Dow Jones दिन के उच्चतम स्तर से 300 अंक गिरकर सपाट बंद हुआ. इसका संकेत है कि टेक स्टॉक्स में जोश बरकरार है, लेकिन ओल्ड इकॉनमी शेयरों में दबाव बना हुआ है. GIFT निफ्टी में 60 अंकों की तेजी के साथ 25200 के पास कारोबार हो रहा है, जिससे घरेलू बाजारों की मजबूत ओपनिंग के संकेत मिल रहे हैं. वहीं, Dow Futures भी 75 अंक ऊपर हैं और Nikkei में 175 अंकों की मजबूती है, जो वैश्विक रुझान को पॉजिटिव बना रहे हैं.
सोना-चांदी में जबरदस्त उछाल
घरेलू बाजार में चांदी ने ₹2100 की छलांग लगाते हुए ₹1,15,136 का लाइफ हाई छुआ. वहीं, सोना ₹1300 उछलकर ₹99,350 पर बंद हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने ने $50 उछाल के साथ $3400 के पार पांच हफ्ते की ऊंचाई छू ली, जबकि चांदी 2% चढ़कर $39 के पार पहुंच गई.
PNB Housing ने बेहतर तिमाही नतीजे पेश किए हैं, जबकि Havells का वायर एंड केबल सेगमेंट खासा मजबूत रहा. इसके उलट, Oberoi Realty के नतीजे उम्मीदों से कमजोर रहे. आज F&O सेगमेंट की Paytm, Dixon Tech, KEI Industries, MGL और IRFC समेत 8 कंपनियों के नतीजे जारी होंगे, जिन पर बाजार की नजर रहेगी. Titan ने दुबई की ज्वेलरी कंपनी Damas LLC में 67% हिस्सेदारी खरीदने के लिए करार किया है. इस डील की एंटरप्राइज वैल्यू ₹2440 करोड़ रखी गई है और इसे जनवरी 2026 तक पूरा किया जाएगा. इससे कंपनी का इंटरनेशनल फुटप्रिंट मजबूत होगा.
ये खबरें भी आज रहेंगे फोकस में
Bajaj Finance के MD Anup Kumar Saha ने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है. अब राजीव जैन को फिर से Vice Chairman और MD नियुक्त किया गया है. वहीं, 360 One WAM में ₹1740 करोड़ की ब्लॉक डील की संभावना है, जिसमें Bain Capital ₹1160 के भाव पर अपना 3.7% हिस्सा बेच सकती है. Afcons Infrastructure ने क्रोएशिया से एक और ₹6800 करोड़ का मेगा ऑर्डर जीता है. एक हफ्ते में यह कंपनी का वहां से तीसरा बड़ा ऑर्डर है, जिससे कंपनी की बुकिंग्स में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिल रही है. SEBI ने अमेरिकी फर्म Jane Street को भारतीय शेयर बाजार में ट्रेडिंग की मंजूरी दी है, लेकिन साथ ही सख्त हिदायत भी दी है कि कोई भी manipulation बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उधर, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से पद से इस्तीफा दे दिया है, जिससे राजनीतिक हलचल बढ़ सकती है.
Read More at www.zeebiz.com