क्या FIIs-DIIs के आंकड़े भरेंगे बाजार में जोश? अनिल सिंघवी ने बताया आगे क्या करें निवेशक

Editor’s Take: अमेरिकी बाजारों में Nasdaq ने लगातार छठे दिन 80 अंकों की तेजी के साथ लाइफ हाई बनाया. वहीं, S&P 500 ने भी नया रिकॉर्ड छुआ. हालांकि, Dow Jones दिन के उच्चतम स्तर से 300 अंक गिरकर सपाट बंद हुआ. इसका संकेत है कि टेक स्टॉक्स में जोश बरकरार है, लेकिन ओल्ड इकॉनमी शेयरों में दबाव बना हुआ है. GIFT निफ्टी में 60 अंकों की तेजी के साथ 25200 के पास कारोबार हो रहा है, जिससे घरेलू बाजारों की मजबूत ओपनिंग के संकेत मिल रहे हैं. वहीं, Dow Futures भी 75 अंक ऊपर हैं और Nikkei में 175 अंकों की मजबूती है, जो वैश्विक रुझान को पॉजिटिव बना रहे हैं.

आज के बड़े सवाल

1. ट्रेड डील में देरी, फायदा या नुकसान?

2. क्या FIIs-DIIs के आंकड़े भरेंगे बाजार में जोश?

3. क्या अब 25000 का लेवल Safe है?

4. क्या आज दौड़ेंगे मिड-स्मॉलकैप शेयर?

5. मार्केट इंफ्रा शेयरों में आज क्यों होगी तेजी?

भारत-US ट्रेड डील में देरी?

– 1 अगस्त से पहले डील की उम्मीद कम

– अब भारत में होगी अमेरिका से बात

– अगस्त के दूसरे हफ्ते अमेरिकी टीम भारत आएगी

ट्रेड डील में देरी, फायदा या नुकसान?

– बिना टैरिफ के एक्सपोर्ट होते रहेंगे

– बढ़े हुए टैरिफ जितना देर से लगे उतना अच्छा

– निगेटिव ये कि जब तक डील नहीं होगी, बिजनेस की अनिश्चितता बनी रहेगी

– ट्रंप का भरोसा नहीं, कभी कोई खराब स्टेटमेंट ना दे दें

– कुल मिलाकर हमारे लिए न्यूट्रल

FIIs-DIIs के आंकड़े भरेंगे बाजार में जोश?

– FIIs की नेट-नेट 1400 Cr की बिकवाली बेहद छोटी

– देखिए FIIs की बिकवाली रुकने से ही बढ़ जाते हैं बाजार

– ऊपर से घरेलू फंड्स की लगातार 11वें दिन खरीदारी

– कल 24 जून के बाद DIIs की 3600 Cr की सबसे बड़ी खरीदारी

– FIIs के आंकड़ों से मिलेगा सपोर्ट, घरेलू फंड्स के आंकड़ों से बढ़ेगा जोश

क्या अब 25000 का लेवल Safe है?

– बाजार के लिए 24800 है ज्यादा अहम लेवल

– 24800 के नीचे ही नई कमजोरी होगी

– 25000 के पुट में 80 लाख शेयर का ओपन इंटरेस्ट, बड़ा सपोर्ट

– 25200-25250 के आसपास हल्की रुकावट

बैंक निफ्टी 57000 के ऊपर टिकेगा?

– बैंक निफ्टी 56600-56750 मजबूत सपोर्ट

– अब बैंक निफ्टी 56150-56300 की ऊपरी रेंज टेस्ट करेगा

– तेजी की लीडरशिप बैंक निफ्टी से ही आएगी

क्या आज दौड़ेंगे मिड-स्मॉलकैप शेयर?

– कल मिडकैप शेयरों ने दिखाई अच्छी मजबूती

– आज मिडकैप और स्मॉलकैप दोनों में तेजी की उम्मीद

– मिडकैप में सीमेंट, मेटल, इंफ्रा, रियल एस्टेट शेयरों में मजबूती की उम्मीद

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Read More at www.zeebiz.com