पाकिस्तान की अब खैर नहीं, भारत पहुंचा अपाचे हेलीकाप्टर ,अंधेरे में भी बिल्कुल सटीक टारगेट

नई दिल्ली। भारतीय सेना (Indian Army) के बेड़े में एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस लड़ाकू हेलीकॉप्टर अपाचे (Apache helicopter) की खेप भारत मंगलवार को पहुंच गई है। अमेरिका से आए तीन अपाचे अपाचे हेलिकॉप्टरों (Apache helicopter)  को गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरा गया। इस बात की जानकारी भारतीय सेना (Indian Army) की तरफ से दी गई है। इस लड़ाकू हेलीकॉप्टर की तैनाती पाकिस्तान की सीमावर्ती इलाके जोधपुर में की जाएगी।

पढ़ें :- Russia-Ukraine talks : यूक्रेन और रूस नए सिरे से शांति वार्ता के लिए तैयार: ज़ेलेंस्की

भारतीय वायुसेना (Indian Army) के बेड़े में पहले से ही अपाचे हेलीकॉप्टर (Apache helicopter)  है। ऐसे में ये तीनों अपाचे हेलीकॉप्टर (Apache helicopter) भारतीय थल सेना (Indian Army) के हाथों में सौंपे गए हैं। इसका संचालन 15 महीने पहले जोधपुर में स्थापित 451 आर्मी एविएशन स्क्वाड्रन करेगा। अपाचे हेलीकॉप्टर (Apache helicopter)  की पश्चिमी सीमा पर तैनाती से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने में सेना को और भी आसानी होगी। जोधपुर के अलावा, देश में दो और पठानकोट और जोरहाट अपाचे स्क्वाड्रन एक्टिव है। अपाचे हेलीकॉप्टर (Apache helicopter) हवा से हवा में मार करने में माहिर है। यह एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस है, जिसमें नाइट विजन और थर्मल सेंसर लगाया गया है। इसकी वजह से यह लड़ाकू हेलीकॉप्टर अंधेरे और खराब मौसम में भी सटीक हमला करने में सक्षम है।

हेलीकॉप्टर के जरिए 60 सेकंड में 128 टारगेट को निशाना बनाकर आसानी से नेस्तनाबूद किया जा सकता है। इसके अलावा, 625 राउंड प्रति मिनट की दर से गोलीबारी करने में माहिर है। गौरतलब है कि अपाचे हेलीकॉप्टर (Apache helicopter)  की पहली डील साल 2015 में अमेरिका और बोइंग के साथ की गई थी, जिसमें 22 हेलीकॉप्टर की सप्लाई 2020 में हो गई थी। उसके बाद साल 2020 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने भारत का दौरा किया था। इस दौरान $600 मिलियन की दूसरी डील साइन की गई थी। इसकी सप्लाई मई-जून 2024 में होनी थी। लेकिन करीब 15 महीने के बाद 22 जुलाई को ये हेलीकॉप्टर शामिल हुए।

रिपोर्ट : सतीश सिंह

पढ़ें :- Israel Attack :  गाजा के चर्च पर इजरायली सेना की बमबारी , तीन लोगों की मौत , जानें नेतन्याहू ने क्या कहा ?

Read More at hindi.pardaphash.com