incomplete work of jal jeewan mission :उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में जल जीवन मिशन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। ये मामला बलरामपुर के विकास खंड हरैया सतघरवा से सामने आया है। यहां के ग्राम पंचायत कमदा में जल जीवन मिशन की स्थिति बेहद चिंताजनक है। बता दें यहां चार साल पहले शुरू हुआ पानी की टंकी का निर्माण कार्य आधूरा पड़ा है जो की अब तक पूरा नही हो पाया । यहां गाँव वाले चार साल से बूंद बूंद के पानी के लिए तरस रहे हैं । मिली जानकार के अनुसार वहीं ठेकेदार काम छोड़कर चला गया है।
पढ़ें :- कांवड यात्रा को बदनाम करने वालों के पोस्टर होंगे चस्पा, उपद्रव और तोड़फोड़ करने वालों पर होगा सख्त एक्शन : सीएम योगी
ग्राम पंचायत कमदा में पेयजल की स्थिति बेहद नाजुक और गंभीर है। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना यहां सफल होने के बजाय विफल होते दिख रही है। लाखों रुपये खर्च होने के बाद भी गांव में पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।
ग्राम प्रधान ने सरकार से जल्द व्यवस्था में सुधार की मांग की है। हरैया सतघरवा ब्लॉक के कई गांवों में पेयजल संकट लोग काफी परेशान हैं। गांव के लोगों ने बताया कि उन्होंने कई बार शासन-प्रशासन से गुहार लगाई। लेकिन अब तक उनके घरों तक पानी नहीं पहुंचा है।
चार साल से टंकी का निर्माण कार्य रुका हुआ है। इस दौरान कोई अधिकारी निरीक्षण के लिए भी नहीं आया। ठेकेदार की लापरवाही स्पष्ट दिखाई दे रही है। वहीं गाँव के निवासी एक एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं।
पढ़ें :- अवैध धर्मांतरण के सरगना छांगुर के सहयोगी सीजेएम कोर्ट में पेशकार रहे राजेश उपाध्याय को एटीएस ने दबोचा, उसका मैनेज करता था केस
Read More at hindi.pardaphash.com