Israel Attacks Houthi Rebels : इजरायल ने हूती कब्जे वाले बंदरगाह पर किया अटैक , कहा- ईरान से बदतर होगा हाल

Israel Attacks Houthi Rebels : इजरायल ने यमन में हूती विद्रोहियों के कब्जे वाले होदेइदा बंदरगाह पर मिसाइलों से अटैक किया है। खबरों के अनुसार,इजरायल के रक्षा मंत्री काट्ज (Israeli Defense Minister Katz) ने कहा कि इजरायल की सेना ने सोमवार, 21 जुलाई को यमन में होदेइदा बंदरगाह (Hodeida Port) पर हूती विद्रोहियों (Houthi rebels) से जुड़े “आतंकवादी ठिकानों” (“Terrorist bases”) पर हमला किया है।

पढ़ें :- Israel Serial Bomb Blast : इजराइली रक्षा मंत्री ने बस विस्फोटों के बाद पश्चिमी तट में छापेमारी तेज करने का दिया आदेश

काट्ज ने एक बयान में कहा, “इजरायली सेना ने होदेइदा के बंदरगाह पर हूती आतंकवादी शासन (Houthi terrorist regime) के आतंकी ठिकानों पर हमला किया है और पहले से हमला किए गए आतंकवादी बुनियादी ढांचे (terrorist infrastructure) को बहाल करने के किसी भी प्रयास को रोकने के लिए बलपूर्वक कार्रवाई कर रही है।”

इजरायली सेना ने कहा कि “जिन सैन्य बुनियादी ढांचे पर हमला किया गया उनमें इंजीनियरिंग वाहन… फ्यूल रखने वाले कंटेनर, सैन्य गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले नौसैनिक जहाज और इजरायल देश के खिलाफ बल और बंदरगाह से सटे समुद्री क्षेत्र में जहाज, और हूती आतंकवादी शासन द्वारा इस्तेमाल किए गए अतिरिक्त आतंकी बुनियादी ढांचे शामिल थे।”

गौरतलब है कि अक्टूबर 2023 में फिलिस्तीनी उग्रवादी समूह हमास के खिलाफ गाजा में इजरायल का युद्ध शुरू होने के बाद से, ईरान के समर्थन वाले हूती विद्रोही लाल सागर में जहाजों पर हमला कर रहे हैं।

Read More at hindi.pardaphash.com