धर्मांतरण के मास्टर माइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर को लेकर एक ओर जहां जांच एजेंसियां पड़ताल कर रही हैं. वहीं अब इस मामले पर राजनीति शुरू हो गयी है. यूपी के मंत्री नरेंद्र कश्यप इस गिरोह के पीछे समाजवादी पार्टी के होने का इशारा कर रहे हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज काका ने कहा कि प्रदेश में सभी तरह के कुकर्म के पीछे भाजपा के लोग हैं.
उत्तर प्रदेश सरकार में दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि जबसे छांगुर जांच एजेंसी के कब्जे में आया है, लगातार कई राज खुल रहे हैं. जाकिर नाइक की संलिप्तता दिखाइए दे रही है. उन्होंने कहा है कि इस मामले में राजनीतिक लोगों की शह भी हो सकती है. भविष्य में उन्हें भी जांच के दायरे में लाया जा सकता है.
समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना
योगी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने इशारों ही इशारों में सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने रामभक्तों पर गोलियां चलवाई वो कुछ भी कर सकते हैं. जो लोग शिव भक्तों पर हमले करवा सकते हैं वो कुछ भी करवा सकते हैं. इन्होंने कहा कि हिंदुओ की गरीब महिलाओं को ज्यादा टारगेट किया.
सपा ने बीजेपी को बताया कुकर्मी
सपा प्रवक्ता मनोज काका ने मंत्री नरेंद्र कश्यप के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा के लोगों को प्रदेश का कुकर्मी बता दिया. सपा नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो लोग अपनी जिम्मेदारियों को नहीं निभा सके. यूपी में जो कुकर्म हो रहे हैं, सबमे बीजेपी के नेता शामिल हैं. सपा नेता ने यह भी कहा कि सरकार के लोग घटना की जिम्मेदारी लेने के बजाय विपक्ष पर आरोप लगा देते हैं. उन्होंने कहा कि आप सरकार से हट जाओ, सारे दुःख तकलीफ सपा खत्म कर देगी.
ये भी पढ़ें: ‘पहलगाम का सच बतलाओ, अपनी गलती नहीं छुपाओ’, मानसून सत्र के पहले दिन बोले अखिलेश यादव
Read More at www.abplive.com