क्या है जगदीप धनकड़ के इस्तीफे का सच? हेल्थ कारण कितने वाजिब

Jagdeep Dhankhar Resignation Inside Story: देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संसद के मानसून सत्र के पहले दिन पद से इस्तीफा कर सभी को चौंका दिया। धनखड़ ने इस्तीफा पत्र में भले ही इसकी बुनियाद हेल्थ समस्याएं बताई हों, लेकिन विपक्ष और राजनीति के जानकार इसे मानने को तैयार नहीं है। जगदीप धनखड़ का उपराष्ट्रपति पद का कार्यकाल दो साल बाद अगस्त में पूरा होना था। उन्होंने अपने पहले संबोधन में कार्यकाल पूरा करने की बात कही थी। ऐसे में वक्त से पहले इस्तीफे का फैसला हजम नहीं आ रहा।

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें: जगदीप धनखड़ को पद से हटाने की पिछले साल हुई थी कोशिश, विपक्ष ने उपराष्ट्रपति पर लगाए थे ये गंभीर आरोप

हेल्थ कारणों पर विपक्षी नेताओं ने सवाल उठाए

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे में सामने आए हेल्थ कारणों पर विपक्षी नेताओं ने सवाल उठाए हैं। कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने बताया कि मानसून सत्र के दौरान जगदीप धनकड़ बिल्कुल ठीक नजर आ रहे थे। मुझे नहीं लगता कि उन्होंने हेल्थ की बुनियाद पर इस्तीफा दिया है, शायद उनपर किसी बात का दवाब रहा होगा जो वह ऐसा कदम उठाने पर मजबूर हुए हैं। वहीं, मानसून सत्र से पहले भी वो ऐसा कदम उठा सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ था।

यह भी पढ़ें:  

…कुछ तो है जिस की पर्दा-दारी है

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के पवन खेड़ा ने गालिब के शेअर को अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया। वे लिखते हैं बे-ख़ुदी बे-सबब नहीं ग़ालिब, कुछ तो है जिस की पर्दा-दारी है। वहीं, कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने भी माना, किसी दबाव के चलते ही जगदीप धनखड़ इस्तीफे जैसा कदम उठाने को मजबूर हुए लगते हैं।

 

Read More at hindi.news24online.com