स्कूल पर गिरे बांग्लादेश वायुसेना का F-7 ट्रेनर विमान से 19 लोगों की मौत, एक दिन का राजकीय शोक घोषित

Bangladesh Air Force training jet crashes : बांग्लादेश वायु सेना (Bangladesh Air Force) का प्रशिक्षण विमान ढाका के एक स्कूल में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, जिसमें 19 व्यक्ति की मौत हुई है। सेना और एक अग्निशमन अधिकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर बांग्लादेश वायु सेना का एक प्रशिक्षण विमान ढाका के उत्तरी उत्तरा इलाके में एक स्कूल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के समय माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज में बच्चे मौजूद थे।

पढ़ें :- Video – लखीमपुर खीरी में नवोदय विद्यालय में 9 घण्टे बन्द रहे 160 छात्र, फांसी लगाने की दी धमकी

19 लोगों की मौत

विमान दोपहर में ढाका के उत्तरा इलाके में माइलस्टोन स्कूल (Milestone School) और कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बांग्लादेश सेना के जनसंपर्क कार्यालय ने एक संक्षिप्त बयान में पुष्टि की कि F-7 BGI विमान वायु सेना का था। पहले सिर्फ एक व्यक्ति की मौत की खबर आई थी, लेकिन अब रॉयटर्स ने जानकारी दी है कि कम से कम 19 लोगों की मौत हुई है।

एक दिन का राजकीय शोक घोषित

बांग्लादेश सरकार ने कल यानी मंगलवार को एक दिन का राजकीय शोक घोषित (One day state mourning declared) किया है। इस दिन देश भर के सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी, स्वायत्त संस्थानों और शैक्षणिक प्रतिष्ठानों में बांग्लादेश का राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। इसके अतिरिक्त, सभी सरकारी और निजी भवनों के साथ-साथ विदेशों में स्थित बांग्लादेशी दूतावासों में भी झंडे झुके रहेंगे।

पढ़ें :- Video : योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति तार-तार, गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला प्रतापगढ़, दो भाईयों को दबंगों ने दौड़ाकर मारी गोली..

Read More at hindi.pardaphash.com