Rinku Singh Fiancee Priya Saroj Viral Photo: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की सगाई 8 जून को लखनऊ के एक लग्जरी होटल में हुई थी. इस सगाई में कई बड़ी-बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी. अब रिंकू सिंह की मंगेतर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो खेत में काम करते नजर आ रही हैं. प्रिया सरोज के साथ और भी कई औरतें खेत में काम कर रही हैं.
प्रिया सरोज कर रहीं खेत में काम
प्रिया सरोज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से खेत में काम करते हुए वीडियो शेयर किया है, जिसे उन्होंने कैप्शन दिया है- हमारा गांव. रिंकू सिंह की मंगेतर खेत में धान की रोपाई कर रही हैं. बता दें कि प्रिया सरोज 74 लोकसभा मछलीशहर से समाजवादी पार्टी की सांसद हैं.
हमारा गाँव ❤️ pic.twitter.com/nJ6TvDjIWj
— Priya Saroj (@PriyaSarojMP) July 20, 2025
कब होगी रिंकू सिंह की प्रिया सरोज से शादी?
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी 19 नवंबर को होने जा रही थी, लेकिन अब शादी की डेट आगे बढ़ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिंकू और प्रिया की शादी फरवरी 2026 में होगी, लेकिन अभी तारीख के बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है. इस कपल की शादी के लिए होटल की बुकिंग भी हो गई थी, लेकिन तारीख के ऐलान के कुछ दिन बाद ही डेट को आगे बढ़ा दिया गया.
क्यों पोस्टपोन हुई रिंकू-प्रिया की शादी?
रिंकू सिंह की शादी के लिए 19 नवंबर के दिन की वाराणसी में ताज होटल की बुकिंग की गई. लेकिन भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह की इंडियन क्रिकेट टीम के लिए कमिटमेंट की वजह से शादी को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है. वहीं ताज होटल में अब नवंबर की बुकिंग को कैंसिल करके फरवरी 2026 के बुक कर दिया गया है, लेकिन अभी डेट फिक्स नहीं की है.
यह भी पढ़ें
IND vs ENG: टीम इंडिया को लगा झटका, अर्शदीप और नितीश कुमार रेड्डी बाहर, BCCI ने किया अपडेटेड स्क्वॉड का ऐलान
Read More at www.abplive.com