नई दिल्ली। ब्रिटेन की पूर्व सांसद केट नाइवेटन (Former UK MP Kate Kniveton) ने अपनी शादी में सहे गए जुल्म का दर्द पहली बार दुनिया के सामने रखा है। मेट्रो की खबर के मुताबिक, केट ने अपने पूर्व पति और पूर्व सांसद एंड्रयू ग्रिफिथ्स (Ex-husband and former MP Andrew Griffiths) पर गंभीर आरोप लगाए हैं
पढ़ें :- Yash Dayal: क्रिकेटर यश दयाल के खिलाफ यौन शोषण के मामले में FIR दर्ज, गेंदबाज की जल्द हो सकती है गिरफ्तारी!
केट 2019 से 2024 तक ब्रिटेन की बर्टन सीट से सांसद रहीं। उन्होंने बताया कि ग्रिफिथ्स (Griffiths) ने उनका नींद में यौन शोषण (Sexual Exploitation) किया, उनके नवजात बच्चे पर चिल्लाए और जब केट ने पुलिस को शिकायत करने की धमकी दी, तो कहा, “कोई तुम्हारा यकीन नहीं करेगा।”
केट ने यह भी खुलासा किया कि कई बार वह शोषण के दौरान रोती थीं और ग्रिफिथ्स (Griffiths) के गुस्से में उन्हें बिस्तर से लात मारकर निकाल दिया जाता था।
‘हर कोई समझता था, हमारा रिश्ता परफेक्ट है’
केट ने बताया कि वह 2013 में ग्रिफिथ्स (Griffiths) से शादी के बंधन में बंधीं और 2018 में अलग हो गईं। बाहर से देखने वालों के लिए ग्रिफिथ्स (Griffiths) एक मिलनसार, आकर्षक और हंसमुख शख्स थे। केट ने कहा, कि वह बहुत चालाक और मिलनसार थे। अब सोचती हूं तो कुछ संकेत दिखते थे, लेकिन मैं हमेशा यही समझती थी कि वह काम के दबाव में हैं। लेकिन हकीकत में उनकी जिंदगी नर्क बन चुकी थी। केट ने बताया कि ग्रिफिथ्स ने कई सालों तक उनका शोषण किया। वह कहते थे, “केट, कोई तुम्हारा यकीन नहीं करेगा। मैं यहां का सांसद हूं, पुलिस मेरा बहुत सम्मान करती है।
पढ़ें :- ‘अय्याश’ प्रोफेसर रजनीश का 7 छात्राओं और टीचर से बनाया था संबंध, कॉलेज छोड़ चुकी लड़कियों के भी मिले अश्लील वीडियो
केट ने खुलासा किया कि वह अक्सर नींद में उनके साथ जबरदस्ती करते थे। केट ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा, कि मैं जब जागती, तो वह पहले ही सेक्स कर रहे होते थे। कभी मैं चुपचाप सह लेती, लेकिन कई बार रो पड़ती। कुछ बार वह रुक जाते, लेकिन फिर उनका मूड खराब हो जाता और वह मुझे लात मारकर बिस्तर से बाहर फेंक देते। मैं दूसरा कमरा बंद कर लेती या घर से निकल जाती।”
‘नवजात बच्ची पर भी नहीं आया रहम’
केट के लिए वह पल सबसे दर्दनाक था, जब उन्होंने देखा कि उनकी दो हफ्ते की बेटी भी ग्रिफिथ्स के गुस्से का शिकार बन रही थी। एक सुबह, जब उनकी बेटी दूध के लिए रो रही थी, ग्रिफिथ्स ने उस पर इतनी जोर से चिल्लाया कि केट का दिल दहल गया। यही वह पल था, जब केट ने फैसला किया कि अब और बर्दाश्त नहीं करना है।
Read More at hindi.pardaphash.com