Apple Could Use Components of Samsung in its Foldable iPhone, Vivo, Huawei

अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple का पहला फोल्डेबल iPhone अगले वर्ष लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इस स्मार्टफोन के डिजाइन पर कार्य कर रही है। पिछले कुछ वर्षों में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स का मार्केट तेजी से बढ़ा है। इस सेगमेंट में दक्षिण कोरिया की Samsung की बड़ी हिस्सेदारी है। 

Bloomberg के एनालिस्ट Mark Gurman ने अपने Power On न्यूजलेटर में बताया है कि इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में सैमसंग की ओर से डिजाइन किए गए कुछ कंपोनेंट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। फोल्डबल आईफोन का प्राइस 2,000 डॉलर से अधिक का रखा जा सकता है। Mark ने कहा है कि एपल के पहले फोल्डेबल आईफोन में इंटरफेस या हार्डवेयर में बड़ा बदलाव नहीं किया जाएगा। इसका लुक सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की Galaxy Z Fold सीरीज के समान हो सकता है। 

हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया था कि एपल ने इस स्मार्टफोन के हिंज मैकेनिज्म और डिस्प्ले को डिवेलप करने के लिए सैमसंग और Fine M-Tec से संपर्क किया है। फोल्डेबल आईफोन से सैमसंग के आगामी फोल्डेबल स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर मिल सकती है। एपल के इस स्मार्टफोन को iPhone Fold कहा जा सकता है। Mark ने बताया है कि एपल की योजना फोल्डेबल डिवाइसेज पर बेहतर तरीके से कार्य के लिए अपने स्मार्टफोन से जुड़े सॉफ्टवेयर में भी सुधार करने की है। एपल के इस स्मार्टफोन का मुकाबला Samsung के अलावा Honor, Vivo, Huawei और Oppo जैसी स्मार्टफोन कंपनियों के बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन्स से होगा। पिछले वर्ष Huawei ने पहला ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च किया था। चीन की इस स्मार्टफोन मेकर की योजना जल्द ही इस स्मार्टफोन का अगला वर्जन लाने की है। कुछ अन्य स्मार्टफोन कंपनियां भी ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। 

इस महीने की शुरुआत में सैमसंग ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन की नई सीरीज को लॉन्च किया था। इसमें Samsung Galaxy Z Fold 7, Galaxy Z Flip 7 और Galaxy Z Flip 7 FE शामिल हैं। भारत में इन फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को कस्टमर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।  कंपनी ने बताया है कि इन स्मार्टफोन्स के लिए उसे शुरुआती 48 घंटे के अंदर 2.10 लाख से अधिक प्री-ऑर्डर मिले हैं।  इन स्मार्टफोन्स के प्री-ऑर्डर्स ने सैमसंग के स्मार्टफोन्स के लिए बुकिंग के पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Smartphone, Processor, Design, Sensor, Market, Apple, iPhone, Battery, Samsung, Foldable Smartphones, Vivo, Foldable iPhone, Display, Video, Samsung Galaxy Z Fold 7, Prices

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com