Fact Check: शाहिद अफरीदी से मिले थे अजय देवगन, आग की तरह फैल रही वायरल फोटो की सच्चाई जानिए

सोशल मीडिया पर अजय देवगन और शाहिद अफरीदी की कई तस्वीरें हाल की बताकर शेयर की जा रही हैं. ये तब हुआ जब वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का चौथा मुकाबला, इंडिया लीजेंड्स और पाकिस्तान लीजेंड्स के बीच 20 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन में होना था, लेकिन उसे रद्द कर दिया गया क्योंकि इसे लेकर आलोचनाएं और आक्रोश देखने को मिला था.

इस फोटो में अजय देवगन और पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी हंसते हुए और बातचीत करते दिख रहे हैं. हालांकि, जब हमने फोटो का सच जानने की कोशिश की कि आखिर ये फोटो हाल की है या पुरानी तो सच सामने आया.

अजय देवगन की फोटो को लेकर दावा क्या है?

पहलगाम आतंकी हमले के बाद इंडिया ने पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर के जरिए मुंहतोड़ जवाब दिया था. इसके बाद इंडिया-पाकिस्तान के बीच पहली बार मैच होने वाला था, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर आक्रोश फैला.

साथ ही, हरभजन सिंह और शिखर धवन जैसे बड़े खिलाड़ियों ने खेलने से मना भी कर दिया. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में इंडिया पाकिस्तान के बीच मैच रद्द कर दिया गया.  इसके बाद ये फोटो वायरल होने लगीं. इन्हें शेयर कर हाल का बताया गया और अजय देवगन को ट्रोल किया जाने लगा.

एक यूजर ने लिखा, ”अजय देवगन ने शाहिद अफरीदी से खुशी-खुशी मुलाकात की. इन सेलेब्स की देशभक्ति सिर्फ पीआर तक ही सीमित रहेगी. बाकी ये पैसों के लिए कुछ भी कर सकते हैं और देश की जनता की इन्हें कोई परवाह नहीं है.”

 

इसके अलावा कई दूसरे यूजर्स ने ऐसे ही दावे किए, जिन्हें आप नीचे देख सकते हैं. WCL के को-ओनर और बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन को लेकर ये दावा तब किया जा रहा है जब उनकी ‘सन ऑफ सरदार 2’ रिलीज होने वाली है.

Fact Check: शाहिद अफरीदी से मिले थे अजय देवगन, आग की तरह फैल रही वायरल फोटो की सच्चाई जानिए

क्या है इस फोटो का सच?

असल में ये फोटो हाल की है ही नहीं बल्कि पिछले साल की है. इसलिए जो इसे हाल की फोटो समझकर अजय देवगन को ट्रोल कर रहे हैं उन्हें इसका सच हम नीचे बाकायदा सबूत के साथ दिखाएंगे. हमने सोशल मीडिया खंगाला, तो इन्हीं झूठे दावों वाले पोस्ट के नीचे कुछ लोगों ने कमेंट करके बताया था कि ये तस्वीरें पुरानी हैं. उन्होंने इसका सबूत भी दिया.

Fact Check: शाहिद अफरीदी से मिले थे अजय देवगन, आग की तरह फैल रही वायरल फोटो की सच्चाई जानिए

हमने यहां से आइडिया लेकर गूगल पर पिछले साल जुलाई के महीने की खबरें देखीं. इसके लिए हमने गूगल टूल की मदद से जुलाई 2024 की दो तारीखों के बीच की डेट सेट की और कीवर्ड की मदद ली, तो हमें ANI की एक स्टोरी मिली, जो 6 जुलाई 2024 को पब्लिश हुई थी.

इस स्टोरी में बताया गया था कि अजय देवगन ने WCL के दौरान शाहिद अफरीदी से मुलाकात भी की थी. इसमें मौजूद वीडियो में अजय देवगन उन्हीं कपड़ों में नजर आ रहे हैं जैसे वो गलत दावे से वायरल फोटो में नजर आ रहे हैं.

Fact Check: शाहिद अफरीदी से मिले थे अजय देवगन, आग की तरह फैल रही वायरल फोटो की सच्चाई जानिए

इसके अलावा, फेसबुक पर भी एक पुराना पोस्ट मिला, जिसमें अजय देवगन मैदान में जाकर शाहिद अफरीदी से बात करते दिख रहे हैं. इसे आप यहां क्लिक करके देख सकते हैं. साफ है कि ये तस्वीरें पुरानी हैं और इन्हें गलत दावे से हाल का बताकर वायरल किया जा रहा है.

बता दें कि मैच के आयोजनकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर 20 जुलाई को भारत बनाम पाकिस्तान मैच रद्द होने की पुष्टि करने के साथ-साथ माफी भी मांगी थी.

Read More at www.abplive.com