Dhadak 2: ‘धड़क 2’ का नया गाना रिलीज, ‘Preet Re’ में दिखा Triptii-Siddhant का रोमांस,जानिए कब आएगी फिल्म

‘धड़क 2’के ट्रेलर ने पहले ही आडियन्स के दिल पर राज़ कर चुका है। वहीं अब गाना भी धामल मचा रहा है। बता दें आज इस फिल्म का दूसरा गाना  ‘प्रीत रे’  रिलीज किया गया है। सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की जोड़ी इस रोमांटिक ट्रैक में बेहद खूबसूरत लग रही है । ये गाना सिर्फ एक रोमांटिक गाना है बल्कि यह ‘धड़क’ की  की याद को  आगे बढ़ाता हैं।बता  दें ‘धड़क 2’ को  1 अगस्त को सिनेमाघरों में  रिलीज किया जाएगा।

पढ़ें :- रोमांटिक ड्रामा से भरपूर ‘धड़क 2’ का नया पोस्टर जारी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

इस गाने पर सिद्धांत चतुर्वेदी ने इसे इंस्टाग्राम पर  पोस्ट  शेयर  कर कैपशन दिया ” तेरे संग लागी जो #प्रीतरे… सब कुछ कह देती है #प्रीतरे अब रिलीज हो गया है। गाने के बोल,’धड़कन ये ही कहती है, दिल में तू ही रहती है’ यह जताते हैं कि कैसे कोई इंसान चुपचाप आपके दिल की धड़कन बन जाता है।

जानिए फिल्म के बारे में

फिल्म ‘धड़क 2’ का निर्देशन शाजिया इकबाल ने किया है। इसे करण जौहर, अपूर्व मेहता, अदार पूनावाला, मीनू अरोड़ा और बाकी प्रोड्यूसर्स ने मिलकर धर्मा प्रोडक्शंस, जी स्टूडियोज और क्लाउड 9 पिक्चर्स के बैनर तले बनाया है।यह फिल्म 2018 में आई ‘धड़क’ का सीक्वल है जिसमें जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर नज़र आए थे।

पढ़ें :- Big Boss -19 : सलमान खान के साथ ये स्टार्स करेंगे होस्ट, जानिये रियलिटी शो बिगबॉस डिटेल्स?

 

Read More at hindi.pardaphash.com