Stock Market Today: आज का दिन शेयर बाजार के लिए बेहद अहम रहने वाला है. आज सोमवार (21 जुलाई) को ट्रेडिंग सेशन की हल्की तेजी के साथ शुरुआत हुई. लेकिन बाजार फिर सपाट ट्रेडिंग करते हुए नजर आए. इसके बाद एक झटके में सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी देखी गई. सुबह 10:30 बजे के आसपास सेंसेक्स 345 अंकों की तेजी के साथ 82,102 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. निफ्टी 82 अंकों की तेजी के साथ 25,050 के आसपास ट्रेड कर रहा था. वहीं, ICICI Bank, HDFC Bank जैसे शेयरों में जमकर खरीदारी होने के चलते बैंक निफ्टी 480 अंकों की तेजी के साथ 56,763 के आसपास चल रहा था.
निफ्टी पर ICICI Bank, HDFC Bank, Ultratech Cement, BEL और Eternal जैसे शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज हो रही थी. लेकिन वहीं IndusInd Bank, Reliance, Wipro, Tata Consumer, HCL Tech, TCS जैसे शेयर गिरे हुए थे.
ओपनिंग में सेंसेक्स में 30 अंकों की तेजी के साथ ट्रेडिंग हो रही थी. वहीं. निफ्टी 25,000 के नीचे ट्रेड कर रहा था. बैंक निफ्टी में 235 अंकों की तेजी थी. सेंसेक्स 161 अंक ऊपर 81,918 पर खुला. निफ्टी 31 अंक ऊपर 24,999 पर खुला. बैंक निफ्टी 275 अंक ऊपर 56,558 पर खुला. करेंसी मार्केट में रुपया 7 पैसे कमजोर 86.21/$ पर खुला.
अमेरिका-भारत के बीच ट्रेड डील की चर्चाएं, मेटल की कीमतों में तेजी, बड़े बैंकिंग और कॉर्पोरेट नतीजे, साथ ही विदेशी निवेशकों की बिकवाली—ये सभी फैक्टर बाजार की चाल तय करेंगे. संसद सत्र की शुरुआत और IPO लिस्टिंग भी निवेशकों की नजरों में रहेंगी.
Bond Investment: इन 6 चीजों की जांच जरूरी है, BSE-NSE ने दी सख्त एडवाइजरी
भारत-अमेरिका डील पर अधूरी तस्वीर
भारत और अमेरिका के बीच पांचवें चरण की बातचीत पूरी हो चुकी है, लेकिन अब तक ट्रेड डील का कोई औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है. वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने साफ किया है कि भारत अपने हितों से समझौता नहीं करेगा. इस अनिश्चितता का असर वैश्विक सेंटीमेंट पर दिख सकता है.
Airplane Window Hole Reason: प्लेन की खिड़की पर बना छेद करता है बड़े काम… यहां जान लो वजह
अमेरिकी बाजार में हलचल, एशियाई संकेत मिले-जुले
नैस्डैक शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन नई ऊंचाई पर बंद हुआ, लेकिन डाओ जोंस 142 अंक गिर गया. यूरोपियन यूनियन पर अमेरिका द्वारा 15–20% टैरिफ लगाए जाने की आशंका से निवेशकों का मूड बिगड़ा. GIFT निफ्टी फिलहाल 25,050 के पास सपाट है, जबकि डाओ फ्यूचर्स में 70 अंकों की तेजी दिख रही है. जापान के बाजार आज बंद हैं.
10 ब्रांड तो रोज सुनते हैं… पर क्या उनके पूरे नाम जानते हो?
मेटल्स में उछाल, गोल्ड-चांदी मजबूत
कॉपर, जिंक और एल्युमिनियम की कीमतों में मजबूती देखी गई है. घरेलू बाजार में सोना 500 रुपए की तेजी के साथ 98,000 रुपए के ऊपर पहुंच गया है, वहीं चांदी 500 रुपए बढ़कर 1.13 लाख के पास है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोना और चांदी हल्की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं.
FII की बिकवाली जारी, DIIs बने सहारा
शुक्रवार को FIIs ने कैश सेगमेंट में 375 करोड़ की खरीदारी के बावजूद कुल 3,197 करोड़ की शुद्ध बिकवाली की. इसके उलट घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने लगातार 10वें दिन बाजार में खरीदारी की और 2,100 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे.
Airtel App से पाएं AI का Pro Version एकदम फ्री!
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बैंकिंग नतीजे: HDFC मिक्स, ICICI-Yes Bank शानदार
HDFC Bank के नतीजे मिले-जुले रहे, जबकि ICICI Bank और Yes Bank ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया. RBL Bank और Union Bank के नतीजे अनुमानों के अनुरूप रहे, वहीं AU Small Finance Bank और Bandhan Bank के नतीजे अपेक्षाकृत कमजोर रहे.
Reliance कमजोर, JSW Steel दमदार
Reliance Industries के नतीजे बाजार की उम्मीदों से कुछ कमजोर रहे, जबकि JSW Steel ने शानदार प्रदर्शन किया है. L&T Finance के नतीजे भी मिले-जुले रहे.
IPL कैसे बना ₹1.5 लाख करोड़ का बिजनेस?
आज कई कंपनियों के नतीजों पर फोकस
निफ्टी में आज Ultratech Cement और Eternal के नतीजे आने वाले हैं. इसके अलावा F&O सेगमेंट में Havells India, PNB Housing Finance और Oberoi Realty के नतीजे भी बाजार की दिशा तय कर सकते हैं.
IPO अलर्ट: Anthem Biosciences की लिस्टिंग आज
63 गुना सब्सक्राइब हुए Anthem Biosciences का IPO आज लिस्ट होगा. इश्यू प्राइस 570 रुपए तय किया गया है. बाजार खुलने से पहले 8 बजे Zee Business पर अनिल सिंहवी बताएंगे कि कहां हो सकती है लिस्टिंग और क्या निवेशकों को करना चाहिए.
संसद सत्र और इनकम टैक्स बिल पर नजर
आज से संसद का मॉनसून सत्र शुरू हो रहा है. लोकसभा में आज नए इनकम टैक्स बिल पर बनी पैनल की रिपोर्ट पेश होगी, जिससे टैक्सेशन से जुड़े कुछ अहम बदलावों की उम्मीद की जा रही है.
सोने की हॉलमार्किंग में नया नियम
महंगे हो रहे गोल्ड को देखते हुए BIS ने 9 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के लिए भी हॉलमार्किंग अनिवार्य कर दी है. यह फैसला ज्वेलरी सेक्टर और उपभोक्ताओं दोनों के लिए अहम माना जा रहा है.
Read More at www.zeebiz.com