क्या बाजार की शॉर्ट टर्म चाल बिगड़ गई? आज ‘Make or Break’ दिन- Anil Singhvi से जानें कमाई वाली स्ट्रैटेजी

Anil Singhvi Market Strategy: लगातार तीसरे हफ्ते की गिरावट और कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज शेयर बाजार के लिए ‘Make or Break’ दिन हो सकता है. निफ्टी और बैंक निफ्टी के अहम नतीजे सामने आ चुके हैं, लेकिन बाजार अब भी दबाव में है. क्या शॉर्ट टर्म ट्रेंड बिगड़ गया है या फिर यहां से रिकवरी की उम्मीद बन सकती है?

बाजार लगातार तीसरे हफ्ते रहा कमजोर

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों लगातार तीसरे हफ्ते लाल निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी 25,000 और बैंक निफ्टी 56,600 के नीचे बंद होना तकनीकी रूप से थोड़ा निगेटिव संकेत दे रहा है. इसका असर निवेशकों की धारणा पर साफ दिख रहा है.

नतीजों का असर: हैवीवेट कंपनियों ने खोले पत्ते

निफ्टी में जिन स्टॉक्स का कुल वजन 31% है—RIL, HDFC Bank और ICICI Bank—उनके नतीजे सामने आ चुके हैं. बैंक निफ्टी की बात करें तो 53% भार वाले HDFC और ICICI के भी नतीजे आ गए हैं. ऐसे में बाजार को अब नए ट्रिगर की जरूरत है.

FII बिकवाली, लेकिन शॉर्ट कवरिंग की उम्मीद

FII की नेट पोजिशन घटकर 15% रह गई है (पहले 17% थी). हालांकि बीते नतीजों के बाद कुछ शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल सकती है. निफ्टी PCR घटकर 0.78 (पहले 0.94) और बैंक निफ्टी का भी PCR 0.78 (पहले 0.85) हुआ है. ये आंकड़े प्रेशर में मार्केट का संकेत देते हैं.

सेन्टीमेंट्स मिक्स: FII नेगेटिव, DII पॉजिटिव, VIX बढ़ा

Global संकेत न्यूट्रल हैं, FII की दिशा निगेटिव और DII लगातार पॉजिटिव हैं. INDIA VIX 3% बढ़कर 11.39 तक पहुंचा है, जो हल्की अस्थिरता की तरफ इशारा करता है. ओवरऑल सेन्टीमेंट फिलहाल ‘Cautious’ बना हुआ है.

निफ्टी: सपोर्ट और रेसिस्टेंस जोन

सपोर्ट जोन: 24,800–24,900

मजबूत खरीद जोन: 24,675–24,750

रेसिस्टेंस जोन: 25,075–25,150

प्रॉफिट बुकिंग जोन: 25,200–25,250

निफ्टी ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी:

शॉर्ट सेल: 25,075–25,200 पर बेचें, SL 25,275, टारगेट: 25,000, 24,965, 24,925, 24,865

अग्रेसिव बाय: 24,750–24,865 पर खरीदें, SL 24,675, टारगेट: 24,900, 25,000, 25,150, 25,200

बैंक निफ्टी: सपोर्ट और रेसिस्टेंस लेवल

सपोर्ट जोन: 55,825–56,000

मजबूत सपोर्ट: 55,575–55,725

रेसिस्टेंस जोन: 56,600–56,750

शॉर्ट सेल जोन: 56,825–56,975

बैंक निफ्टी ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी:

शॉर्ट सेल: 56,700–56,850 पर बेचें, SL 57,000, टारगेट: 56,600, 56,200, 56,050

अग्रेसिव बाय: 55,825–56,000 पर खरीदें, SL 55,675, टारगेट: 56,150, 56,600, 56,700

ओपन पोजिशनों के लिए गाइडलाइन:

लॉन्ग होल्डर्स के लिए SL:

निफ्टी: इंट्राडे SL 24,865, क्लोजिंग SL भी यही

बैंक निफ्टी: इंट्राडे SL 56,000, क्लोजिंग SL 56,200

शॉर्ट होल्डर्स के लिए SL:

निफ्टी: इंट्राडे SL 25,150, क्लोजिंग SL 25,250

बैंक निफ्टी: इंट्राडे SL 56,750, क्लोजिंग SL 57,000

F&O बैन लिस्ट:

नई एंट्री: Bandhan Bank

पहले से बैन में: RBL Bank, Angel One, Hindustan Copper

बैन से बाहर: कोई नहीं

बाजार इस समय बेहद संवेदनशील स्थिति में है. टेक्निकल स्तरों और सेंटीमेंटल ट्रिगर्स के आधार पर आज का दिन ‘Make or Break’ साबित हो सकता है. निफ्टी और बैंक निफ्टी के प्रमुख सपोर्ट ज़ोन पर टिकाव या ब्रेकडाउन बाजार की दिशा तय करेगा. ट्रेडर्स को स्ट्रिक्ट स्टॉपलॉस और डिसिप्लिन के साथ ही ट्रेडिंग करनी चाहिए.

Read More at www.zeebiz.com