लखनऊ। यूपी स्वास्थ्य विभाग (UP Health Department) अब प्रदेश के सभी मरीजों को घर बैठे जांच रिपोर्ट देगा। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। मरीजों के मोबाइल पर एसएमएस, व्हाट्सएप (SMS-WhatsApp) और पर्सनल हेल्थ रिकॉर्ड पोर्टल (Personal Health Record Portal) पर जांच रिपोर्ट दी जाएगी। यूपी की राजधानी लखनऊ के अस्पतालों में यह सुविधा पहले से दी जा रही है।
पढ़ें :- VIDEO : यूपी में महिला ने अस्पताल के बाहर ऑटो में जुड़वा बच्चों को दिया जन्म, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही फिर उजागर
प्रदेश के हर ज़िला अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (Community Health Centers) में मरीजों को जांच रिपोर्ट देने के लिए हॉस्पिटल मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम (Hospital Management Information System) को लैब इंफार्मेशन सिस्टम (Lab Information System) से जोड़ा गया है। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (Ayushman Bharat Digital Mission) के तहत मरीजों की जांच रिपोर्ट सीधे उसके पर्सनल हेल्थ रिकॉर्ड पोर्टल (Personal Health Record Portal) या मोबाइल एप पर उपलब्ध होगी।
इसे एसएमएस व व्हाट्सएप (SMS-WhatsApp) के जरिये भी साझा की जाएगी। जांच रिपोर्ट तैयार होने के बाद मरीज के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस अलर्ट जाएगा और लिंक भेजा जाएगा, जिससे वह रिपोर्ट देख व डाउनलोड कर सकेंगे। स्वास्थ्य विभाग के सचिव रितु माहेश्वरी (Health Department Secretary Ritu Maheshwari) ने बताया कि अस्पताल में भर्ती मरीज की रिपोर्ट हॉस्पिटल इंफॉर्मेशन सिस्टम (Hospital Management Information System) के माध्यम से संबंधित डॉक्टर के पास सीधे पहुंचेगी।
Read More at hindi.pardaphash.com