‘हरियाणा को गैंग ऑफ वासेपुर का माफिया लैंड बना दिया है..’, रणदीप सुरजेवाला का बयान, सरकार ने किया पलटवार

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने रविवार (20 जुलाई) को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हरियाणा अपराध की दलदल में डूब चुका है और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी स्थिति बन चुकी है.

सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के तौर पर सैनी पूरी तरह विफल हैं और सरकार ने माफियाओं के सामने घुटने टेक दिए हैं. उन्होंने सैनी से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि अगर सरकार कानून और संविधान की रक्षा नहीं कर सकती, तो उसे सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है.

हर दिन 3 मर्डर, 45 लोग लापता- सुरजेवाला

सुरजेवाला ने कहा कि जहां पहले हरियाणा के अखबारों में खिलाड़ियों की जीत और निवेश की खबरें छपती थीं, अब केवल पेपर लीक, भ्रष्टाचार, किसानों पर लाठीचार्ज और ड्रग्स की खबरें दिखाई देती हैं. पीटीआई के अनुसार, उन्होंने बताया कि हरियाणा में लॉरेंस बिश्नोई, बंबीहा, भाऊ, कौशल चौधरी, गोल्डी बराड़, विकास गुलिया जैसे दर्जनों गैंग सक्रिय हैं. 

उन्होंने कहा कि 2025 की शुरुआत में खुद सरकार ने माना कि राज्य में 80 गैंग सक्रिय हैं. एनसीआरबी के अनुसार, 2024 में राज्य में 966 हत्याएं हुईं, हर दिन औसतन 3 मर्डर, 45 लापता और महिलाओं पर 46 अपराध दर्ज हुए. जनवरी से मार्च 2025 के बीच 4137 लोग लापता हुए, जिनमें अधिकतर किडनैपिंग के मामले हैं.

इन आरोपों का सरकार ने किया खंडन

वहीं, हरियाणा सरकार के प्रवक्ता ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि विपक्ष के दावे तथ्यहीन और भ्रामक हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की ‘क्राइम पर जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत कई सख्त कदम उठाए गए हैं. महिलाओं की सुरक्षा, साइबर अपराध पर नियंत्रण और नशा व माफिया के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जा रही है.

प्रवक्ता ने यह भी कहा कि अगर कांग्रेस नेता 2005-14 के आंकड़े 2014-24 से तुलना करते, तो ऐसे गैरजिम्मेदार बयान नहीं देते. उदाहरण के लिए, 2014 में हत्या के मामलों की संख्या 1106 थी जो 2024 में घटकर 966 रह गई.

सरकार ने बताया कि 1 जनवरी से 30 जून 2025 के बीच कई प्रमुख अपराधों में कमी दर्ज की गई है. स्पेशल टास्क फोर्स (STF) द्वारा 2023 से अब तक 433 इनामी अपराधियों, 248 गैंगस्टर्स और 792 संगीन मामलों में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. 

मुख्यमंत्री सैनी ने हाल ही में पुलिस और जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. सरकार की ओर से दावा किया गया कि प्रदेश की जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है और कानून व्यवस्था बनाए रखना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है. कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Read More at www.abplive.com