Monsoon Session 2025 Updates: संसद का मानसून सत्र आज 21 जुलाई 2025 दिन सोमवार से शुरू हो रहा है। सत्र 21 अगस्त तक चलेगा और सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हो जाएगी। वहीं सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी मीडिया को संबोधित करेंगे और देश के नाम संदेश जारी करेंगे। वहीं विपक्षी दल कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरने के लिए 8 मुद्दों की सूची तैयार की है। विपक्ष द्वारा सदन में उठाए जाने वाले मुद्दों पर आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बयान दे सकते हैं।
इन मुद्दों पर आज हो सकती है चर्चा
आज सत्र के पहले दिन ऑपरेशन सिंदूर और भारत पाकिस्तान सीजफायर पर हंगामा होने के आसार हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों पर विपक्षी दल केंद्र सरकार से जवाब मांग रहा है। पहलगाम आतंकी हमले और बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन पर भी आज सदन में चर्चा हो सकती है। राज्यसभा में विपक्ष को मुद्दों से जुड़े सवाल पूछने की अनुमति दी जाएगी। रविवार को सर्वदलीय बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बयान दिया कि केंद्र सरकार चर्चा के लिए तैयार है।
Read More at hindi.news24online.com