हालांकि, CoinDCX ने अपने यूजर्स को आश्वसान दिया है कि उनके फंड पूरी तरह सुरक्षित हैं। इस क्रिप्टो एक्सचेंज ने स्पष्ट किया है कि इस एकाउंट का इस्तेमाल एक पार्टनर एक्सचेंज पर लिक्विडिटी से जुड़े ऑपरेशंस के लिए किया जाता था और इसमें कस्टमर के किसी एसेट्स को स्टोर नहीं किया गया था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में CoinDCX के को-फाउंडर, Sumit Gupta ने बताया कि इस एकाउंट पर एक जटिल सर्वर अटैक किया गया है। उन्होंने कहा कि इस लॉस को पूरी तरह कंपनी के ट्रेजरी रिजर्व से कवर किया जाएगा। यह रिजर्व नुकसान को उठाने के लिए पर्याप्त है। इस एक्सचेंज का कहना है कि हैकिंग के इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया जा रहा है और उसके सिस्टम की सिक्योरिटी को बढ़ाया जाएगा।
इस हैकिंग के बाद CoinDCX ने सतर्कता के तौर पर अपना Web3 ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म अस्थायी तौर पर बंद कर दिया था। गुप्ता ने एक्सचेंज के यूजर्स को हड़बड़ी नहीं करने की भी सलाह दी है। उन्होंने कहा, “हड़बड़ी में अपने एसेट्स न बेचें।” उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसा करने से यूजर्स को नुकसान हो सकता है। CoinDCX की इंटरनल सिक्योरिटी टीम इस हैकिंग की जांच के लिए इंटरनेशनल सायबरसिक्योरिटी पार्टनर्स के साथ कार्य कर रही है। इसके साथ ही चुराए गए फंड्स को ट्रैक करने का भी प्रयास किया जा रहा है। पिछले वर्ष देश के एक अन्य बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज WazirX के सिस्टम में हैकर्स ने सेंध लगाकर 23 करोड़ डॉलर से अधिक की क्रिप्टोकरेंसीज की चोरी की थी।
पिछले कुछ वर्षों में क्रिप्टो का सेगमेंट तेजी से बढ़ा है। इसके साथ ही इस सेगमेंट में हैकिंग और स्कैम के मामलों में भी बढ़ोतरी हुई है। इस वर्ष की शुरुआत में इंटरनेशनल क्रिप्टो एक्सचेंज Bybit के सिस्टम में सेंध लगाकर हैकर्स ने लगभग 1.5 अरब डॉलर की क्रिप्टोकरेंसीज को चुराया था। इसका सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin सहित क्रिप्टो मार्केट पर बड़ा असर पड़ा था। इसे क्रिप्टोकरेंसीज की सबसे बड़ी चोरी बताया गया था।
भारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Crypto, Exchange, Hacking, Demand, Market, Bitcoin, Trading, Social Media, Litecoin, CoinDCX, Bybit, CoinDCX hacking, Ethereum, Investors, Security
संबंधित ख़बरें
Read More at hindi.gadgets360.com