‘वो उस लायक है…’, रवि किशन सोने से पहले बीवी के साथ करते हैं ये काम, खुद किया खुलासा

भोजपुरी स्टार रवि किशन इन दिनों अपनी अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर चर्चा में हैं. अजय देवगन स्टारर इस कॉमेडी फिल्म में एक्टर का हटकर लुक देखने को मिलने वाला है जिसकी झलक ट्रेलर और गानों में नजर चुकी है. इस बीच रवि किशन ने अपनी वाइफ प्रीति किशन को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है.

दरअसल ‘सन ऑफ सरदार 2’ की स्टार कास्ट हाल ही में कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3’ में पहुंची थी. इस दौरान होस्ट कपिल शर्मा ने रवि किशन से मजाकिया अंदाज में पूछा- ‘रवि भाई कि एक आदत हमने सुनी है कि ये हर रात को सोने से पहले अपनी श्रीमती जी के पैर छूकर सोते हैं. तो एक बार अगर पैर छू लो तो ये वैक्सीन कितने दिनों तक आपकी रक्षा करती है?’



‘वो पैर ही छूने के लायक है….’

कपिल शर्मा के इस सवाल पर पहले तो सब खूब हंसते हैं, इसके बाद रवि किशन कहते हैं- ‘हां मैं ऐसा करता हूं, मैं उससे प्यार करता हूं. लेकिन वो कभी मुझे अपने पैर छूने नहीं देती हैं. लेकिन मैं छूता हूं जब वो सो रही होती है. क्योंकि वो मेरे दुख की साथी रही हैं, जब मेरे पास पैसे नहीं थे, कुछ भी नहीं था. उसने तबसे अब तक मेरा साथ नहीं छोड़ा. आज मैं भले ही जो भी हूं, लेकिन तब भी वो बेचारी रही मेरे साथ. मेरा बेटा मेरे सामने है और वो जानता है कि उसने किस तरह से मुझे संभाला है. वो पैर ही छूने के लायक है.’

फैंस कर रहे रवि किशन की तारीफ
रवि किशन का अपनी बीवी के लिए सम्मान देखकर फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कपिल शर्मा के शो से ये क्लिप शेयर करते हुए लिखा- ‘हर औरत इनके जैसा पति डिजर्व करती है.’ इस पर एक फैन ने कहा- ‘सच्चा प्यार इस दुनिया में बहुत कम मिलता है. इसलिए रवि सर को सलाम है.’ एक शख्स ने कमेंट किया- ‘भगवान भी सर झुकाते हैं अपनी अर्धांगिनी के आगे, शिव जी कृष्ण जी. रवि सर को सलाम.’

वो इसी लायक है...', रवि किशन सोने से पहले बीवी के साथ करते हैं ये काम, खुद किया खुलासा
वो इसी लायक है...', रवि किशन सोने से पहले बीवी के साथ करते हैं ये काम, खुद किया खुलासा

‘सन ऑफ सरदार 2’ की रिलीज डेट
अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में उनके साथ मृणाल ठाकुर बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई देंगी. इसके अलावा रवि किशन, कुब्रा सैत, रोशनी वालिया, चंकी पांडे और संजय मिश्रा जैसे कलाकार भी फिल्म का हिस्सा हैं. ‘सन ऑफ सरदार 2’ पहले 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब फिल्म 1 अगस्त को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी.

Read More at www.abplive.com