Bhojpuri Cinema : भोजपुरी सिंगर आकांक्षा पुरी इंन दिनो सुपर स्टार खेसारी लाल यादव के साथ अफेयर को लेकर चर्चाओं में बनी हुई है। दोनों कई गाने और फिल्म में साथ आ चुके हैं इसीलिए खेसारी और आकांक्षा के बीच दोस्ती अच्छी है।
पढ़ें :- एक्ट्रेस ने एग्ज करवा लिए थे फ्रीज, कहा- मैं इतनी स्ट्रॉन्ग हो चुकी हूं कि मुझे किसी की जरुरत नहीं
शादीशुदा खेसारी संग अफेयर?
खेसारी लाल यादव शादीशुदा हैं। इसके इसके बाद भी अक्सर दोनों को साथ देखा जाता है। हाल ही में एक विडियो वायरल हुआ था जिसमें दोनों साथ जिम करते नज़र आ रहे थे। इनके क्लोज बॉन्ड को लेकर ना सिर्फ खेसारी के फैंस बल्कि पावर स्टार पवन सिंह के फैंस में भी जोरों शोरों से चलती हैं।
आकांक्षा ने दिया जवाब
इस बात को लेकर आकांक्षा पुरी ने अपनी बात रखी है. आकांक्षा ने एक इंटरव्यू में कहा ‘खेसारी मेरे लिए बहुत स्पेशल हैं, मेरे दिल के बहुत करीब हैं और हमेशा रहेंगे. किसी के भी फैंस कुछ भी बोलें मुझे उससे कोई लेना देना नहीं है. एक आर्टिस्ट की बहुत रिस्पेक्ट करती हूं. और जहां दोस्ती की बात आती है उनके साथ रिश्ता सिर्फ मेरे काम का नहीं उससे बहुत पहले से है’
पढ़ें :- मीका दी वोटी में बनी मीका सिंह की दुल्हन फिर तोडा रिस्ता, अब आकांक्षा जल्द भोजपुरी इंडस्ट्री को भी कहेंगी बाई… जाने वजह
आकांक्षा को है खेसारी से प्यार?
इसके साथ ही आकांक्षा ने अपना इज्जत से भरा प्यार कुबूल करते हुए कहा कि- ये रिश्ता हमेशा रहेगा और दोस्तों में तो मजाक-मस्ती चलती है… उनके (पवन सिंह) के फैंस क्या बोलते हैं, उनकी मर्जी है. लेकिन खेसारी जी से मैं बहुत प्यार करती हूं, एक आर्टिस्ट के तौर पर और हमेशा करूंगी. वो मेरे लिए बहुत खास हैं।
Read More at hindi.pardaphash.com