Earthquake in Russia: रूस आज भयंकर भूकंप से दहल गया। 12 बजे से एक बजे की बीच करीब 4 बार रूस में भूकंप आया। चारों बार आए भूकंप की तीव्रता 6 से 7 के बीच रही। एक के बाद एक 4 बार भूकंप आने के चलते प्रशांत महासागर में सुनामी आने का अलर्ट जारी कर दिया गया है। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंस (GFZ) और नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने भूकंप आने की पुष्टि की है। चारों भूकंप पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की शहर से समुद्र तट के निकट आए। भूकंप का केंद्र शहर से 144 किलोमीटर दूर पूर्व दिशा में समुद्र के अंदर 20 किलोमीटर की गहराई में मिला।
खबर अपडेट की जा रही है…
—विज्ञापन—
Read More at hindi.news24online.com