यूक्रेन राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने युद्धविराम को लेकर पुतिन से की मुलाक़ात, रूस के साथ शांति वार्ता का दिया प्रस्ताव

यूक्रेन। ज़ेलेंस्की ने पुतिन से रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम को लेकर मुलाक़ात की। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा है कि युद्धविराम के लिए हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि यूक्रेन ने रूस के साथ शांति वार्ता फिर से शुरू करने के लिए नया प्रस्ताव दिया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने बताया है कि वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी रुस्तम उमेरोव ने अगले हफ़्ते रूसी पक्ष से मिलने की पेशकश की है। ज़ेलेंस्की ने कहा है कि युद्धविराम के लिए हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए। ज़ेलेंस्की ने कहा, “शांति सुनिश्चित करने के लिए नेतृत्व स्तर पर बैठक आवश्यक है.”

पढ़ें :- रेरा चेयरमैन संजय भूसरेड्डी ने एक कमेटी में बेटे की ही करवा दी तैनाती, ऐसे कारनामों से टूटता है जनता का भरोसा

वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को हथियार देने की घोषणा किया था। इसके अलावा चेतावनी दी है कि अगर 50 दिनों में युद्धविराम नहीं हुआ तो रूस पर भारी टैक्स (टैरिफ़) लगाए जाएंगे। बताते चले कि रूस देश ने 2022 में यूक्रेन देश पर हमला किया था। तब से अब तक दोनों देशों के बीच युद्ध जारी है।

Read More at hindi.pardaphash.com