20 जुलाई 2025 को CoinDCX ने एक गंभीर साइबर हमले का सामना किया, जिसमें कंपनी के एक इंटरनल ट्रेज़री अकाउंट से लगभग $44 मिलियन (₹380 करोड़) चोरी हो गए. यह जानकारी खुद कंपनी के को-फाउंडर और CEO Sumit Gupta ने दी. उन्होंने बताया कि यह अकाउंट लिक्विडिटी मैनेजमेंट के लिए एक पार्टनर एक्सचेंज पर उपयोग किया जाता था. Gupta ने बताया कि यह हमला एक sophisticated server breach था, जिसमें कंपनी की सिक्योरिटी लेयर को तोड़ते हुए हैकर्स ने फंड चुरा लिए. जैसे ही हमले का पता चला, CoinDCX की टीम ने तुरंत उस अकाउंट को आइसोलेट किया ताकि नुकसान और आगे ना बढ़े.
यूज़र फंड पूरी तरह से सुरक्षित
CoinDCX ने साफ किया है कि इस हैक में केवल एक इंटरनल ऑपरेशनल अकाउंट प्रभावित हुआ है. ग्राहकों के वॉलेट्स और ट्रेडिंग अकाउंट्स पूरी तरह से सुरक्षित हैं. सभी INR विड्रॉल और ट्रेडिंग सेवाएं सामान्य रूप से काम कर रही हैं. हालांकि, Web3 ट्रेडिंग सेगमेंट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है, ताकि जांच और सुरक्षा उपायों को पूरी तरह लागू किया जा सके. कंपनी ने अपने बयान में कहा कि पूरा टेक्निकल स्टाफ घटना की तह तक जाने में जुटा हुआ है.
The total amount lost was ~$44Mn out of our treasury assets. Coindcx Treasury will be bearing these losses. Our first and foremost objective throughout the day has been to first secure assets. https://t.co/Gohc727ONR
— Neeraj Khandelwal (@neerajKh_) July 19, 2025
नुकसान की भरपाई खुद करेगी कंपनी
CoinDCX के को-फाउंडर Neeraj Khandelwal ने कहा कि चोरी हुई रकम कंपनी की ट्रेज़री से थी और कंपनी खुद इस नुकसान को वहन करेगी. उन्होंने बताया, “हमारा पहला फोकस यूज़र एसेट्स को पूरी तरह सुरक्षित रखना था, और इस लक्ष्य में हम सफल रहे.” कंपनी ने बताया कि एक Bug Bounty प्रोग्राम जल्द लॉन्च किया जाएगा, ताकि सिक्योरिटी सिस्टम में मौजूद कमजोरियों की पहचान और सुधार किया जा सके. साथ ही, वे अपने पार्टनर एक्सचेंज के साथ मिलकर फंड को ट्रैक और रिकवर करने की कोशिश कर रहे हैं.
भारत में दूसरा बड़ा क्रिप्टो अटैक
CoinDCX पर हुआ यह साइबर हमला भारत में एक साल के भीतर दूसरा सबसे बड़ा अटैक है. इससे पहले जुलाई 2024 में WazirX के एक वॉलेट से $234 मिलियन की चोरी हुई थी. उस समय कंपनी को ट्रेडिंग और विड्रॉल बंद करने पड़े थे. CoinDCX की ओर से तुरंत रिस्पॉन्स और पारदर्शिता को क्रिप्टो कम्युनिटी ने सराहा है. Gupta ने कहा, “हर सिक्योरिटी घटना एक सीख होती है. हम इस हमले को अवसर की तरह देख रहे हैं, जिससे हम अपनी सिक्योरिटी सिस्टम्स को और मजबूत बनाएंगे. यह समय साइबर थ्रेट्स के खिलाफ एकजुट होकर खड़े होने का है.”
Read More at www.zeebiz.com