‘वो आधी रात मुझे होटल बुलाते थे…’, बॉलीवुड का ये चॉकलेटी बॉय हो चुका है कास्टिंग काउच का शिकार, अब छलका दर्द

बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदासानी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उन्होंने बतौर चाइल्ड एक्टर हिंदी सिनेमा में कदम रखा था और फिर हीरो बनकर भी अपनी मासूमियत से लोगों का खूब दिल जीता. अब हाल ही में उन्होंने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच का अनुभव शेयर किया. जिसे सुन सब चौंक गए. एक्टर ने बताय़ा कि स्ट्रगल के दौर में उन्हें कई लोग फोन करके रात में होटल में बुलाते थे.

स्ट्रगल के दौरान कास्टिंग काउच का शिकार हुए थे एक्टर

आफताब ने ये किस्सा रितेश देशमुख और साजिद के शो ‘यादों की बारात’ में शेयर किया. एक्टर ने बताया कि, ‘जब मैं म्यूज़िक वीडियो और मॉडलिंग कर रहा था, तब एक शख्स ने मुझे फिल्म देने का वादा किया था. फिर एक दिन देर रात उसका कॉल आया और उसने मुझे होटल में मिलने बुलाया.’


एक्टर ने कहा कि, ‘मैं उससे 1-2 बार मिला, फिर मुझे उसके गलत इरादे समझ आ गए और मैंने उसके फोन उठाने बंद कर दिया. इसके बाद मैं उससे कभी मिला भी नहीं…’ बता दें कि आफताब पिछले काफी वक्त से बड़े पर्दे से गायब हैं. लेकिन वो सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव हैं.

इन फिल्मों में बाल कलाकार के तौर पर दिखे आफताब

बता दें कि आफताब ने महज 7 साल की उम्र से एक्टिंग करना शुरू कर दिया था. वो मिस्टर इंडिया (1987), शहंशाह (1988), चालबाज (1989), अव्वल नंबर (1990), सी.आई.डी. (1990), और इंसानियत (1994): इन फिल्मों में बतौर बाल कलाकार नजर आ चुके हैं.


किस फिल्म से हुआ था आफताब का डेब्यू?

इसके बाद आफताब ने साल 1999 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘मस्त’ से बतौर हीरो बॉलीवुड में एंट्री ली. फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर नजर आई थी. दोनों की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. इसके बाद एक्टर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया.

ये भी पढ़ें –

Saiyaara BO Day 2: सैयारा दो दिन में ही बनी तूफान, बॉक्स ऑफिस पर इन 18 फिल्मों को चटाई धूल, अब एक और रिकॉर्ड़ तोड़ने को तैयार

 

Read More at www.abplive.com