यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि वो रूस के साथ सीजफायर पर बातचीत के लिए तैयार हैं और यह बातचीत अगले सप्ताह आयोजित की जा सकती है. यह बयान उस समय आया है जब रूस-यूक्रेन युद्ध तीसरे वर्ष में प्रवेश कर चुका है और दोनों पक्षों को मानवीय, सैन्य और आर्थिक रूप से भारी नुकसान हो चुका है.
जेलेंस्की ने कहा कि हम रूस के साथ सीजफायर पर आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं. अगर ईमानदारी से बातचीत होगी तो यूक्रेन भी गंभीरता से शामिल होगा. इस बयान के बाद दुनिया भर के कूटनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. अमेरिका, यूरोपीय संघ और नाटो के सदस्य देशों की प्रतिक्रिया पर सबकी निगाहें टिकी हैं.
Secretary of the NSDC proposed a new meeting with Russia next week. They must stop hiding from decisions. Ceasefire. Prisoner exchanges. Return of children. End to the killings. And a meeting at the level of leaders is needed to truly ensure a lasting peace. Ukraine is ready. pic.twitter.com/ksH7FzxnAE
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) July 19, 2025
यूरोपीय प्रतिबंधों पर यूक्रेन की नई पहल
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यह भी बताया कि उनकी सरकार अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के समन्वय पर गंभीरता से कार्य कर रही है. विदेश मंत्री ने उन्हें एक रिपोर्ट सौंपी, जिसमें प्रतिबंधों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. प्रतिबंध पैकेज पर जेलेंस्की ने कहा कि केवल यूरोपीय संघ ही नहीं, बल्कि जो देश अभी EU सदस्य नहीं हैं, वे भी इन प्रतिबंधों का समर्थन करें.
अमेरिका को लेकर क्या बोले राष्ट्रपति जेलेंस्की?
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिका के साथ हुए रक्षा समझौतों का जिक्र करते हुए कहा कि यूक्रेन उन्हें जल्द से जल्द लागू करना चाहता है. इस रक्षा समझौते में एयर डिफेंस सिस्टम डेवलेप करने में सहयोग, नए हथियारों की खरीद, निर्यात और ड्रोन टेक्नोलॉजी के संयुक्त उपयोग पर डील हो सकती है. इस पर जेलेंस्की ने कहा कि हम अमेरिका के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और हमारे राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हुए समझौतों को प्राथमिकता से लागू करना चाहते हैं.
इंटरसेप्टर ड्रोन यूक्रेन की टेक्नोलॉजिकल रणनीति
राष्ट्रपति ने यह भी खुलासा किया कि यूक्रेन में इंटरसेप्टर ड्रोन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. ये ड्रोन वर्तमान युद्ध के दौरान हवाई सुरक्षा और टोही अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. जेलेंस्की ने कहा कि हम इंटरसेप्टर ड्रोन को लेकर कई कंपनियों से बातचीत कर रहे हैं और अगले सप्ताह कुछ डील्स पर हस्ताक्षर की संभावना है. इन ड्रोन के माध्यम से यूक्रेन रूस की मिसाइलों और ड्रोन हमलों को इंटरसेप्ट करने में और अधिक सक्षम बन सकेगा.
ये भी पढ़ें: Earthquake: आधी रात में जोरदार भूकंप से डोल गई धरती, नींद से उठकर घर छोड़कर भागे लोग, जानें कितनी थी तीव्रता?
Read More at www.abplive.com