सिद्धार्थनगर: मंदिर में गोली की गूंज! बाबा सरयू दास की संदिग्ध मौत, आत्महत्या या साजिश?

यूपी के सिद्धार्थनगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के डीडई थाना क्षेत्र में एक मंदिर के पुजारी बाबा सरयू दास (74) की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गयी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शुरूआती जनच में इसे आत्महत्या माना जा रहा है. वहीं कस्बे में कई तरह की चर्चाएं भी चल रहीं हैं.

बता दें कि घटना शनिवार की दोपहर की है, जब मंदिर परिसर में बने कमरे से गोली चलने की आवाज सुनाई दी. मंदिर में मौजूद सेवादार ने बताया कि उस समय बाबा सरयू दास अपने कमरे में अकेले थे और कमरा अंदर से बंद था. गोली की आवाज सुनकर सेवादार कमरे की ओर दौड़ा, लेकिन लोहे का दरवाजा बंद होने के कारण वह अंदर नहीं जा सका. तत्काल इसकी सूचना स्थानीय लोगों और पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद लोहे का दरवाजा तोड़ा. अंदर बाबा सरयू दास का शव खून से लथपथ फर्श पर पड़ा था, उनकी कनपटी पर गोली लगी थी, और पास ही 315 बोर का देशी तमंचा बरामद हुआ.

पुलिस की प्रारंभिक जांच
मामले की जानकारी देते हुए सीओ इटवा शुभेंदु सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मौके से बरामद कट्टे की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर तफ्तीश कर रही है ताकि घटना के पीछे का सटीक कारण पता चल सके.

कौन हैं बाबा सरयू दास ?

सेवादारों के मुताबिक बाबा सरयू दास करीब सात साल पहले चित्रकूट से धौरहरा गांव आए थे और उन्होंने बागेश्वरी धाम मंदिर की स्थापना की थी. तब से वे यहीं रहकर मंदिर में पूजा-अर्चना और सेवा कार्य करते थे. मंदिर को उन्होंने धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र बनाया था. सेवादारों ने बताया कि हाल के दिनों में बाबा परेशान नजर आ रहे थे, लेकिन परेशानी का कारण नहीं बताते थे. वे अक्सर कहते थे कि उन्हें यहां से जाना है.

स्थानीय लोगों में आक्रोश
बाबा सरयू दास की इस तरह मौत से स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में शोक की लहर दौड़ा गयी है. मंदिर में बाबा सरयू दास के प्रति गहरी आस्था रखने वाले भक्तों में इस घटना को लेकर आक्रोश और सवाल उठ रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बाबा सरयू दास ने क्षेत्र में धार्मिक और सामाजिक कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान दिया था.

मौत को लेकर उठ रहे सवाल

उधर इलाके में इस तरह से बाबा की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, कि आखिर बाबा ने ऐसा कदम क्यों उठाया..? आखिर बाबा सेवादारों के मुताबिक इन दिनों परेशान क्यों थे ..? क्यों यहां से जाने की बात कर रहे थे ? कहीं कोई उन्हें ब्लैकमेल या धमका तो नहीं रहा था…? इन सवालों के जवाब मिलना भी बाकी हैं.

Input By : चन्दन श्रीवास्तव

Read More at www.abplive.com