सैमसंग ने Galaxy Z Fold 7, Galaxy Z Flip 7 और Galaxy Z Flip 7 FE के लॉन्च के बाद ही इन स्मार्टफोन्स के लिए प्री-ऑर्डर लेने शुरू कर दिए थे। कंपनी ने बताया है कि इन स्मार्टफोन्स के प्री-ऑर्डर्स ने उसके स्मार्टफोन्स के लिए बुकिंग के पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस वर्ष की शुरुआत में Samsung की Galaxy S25 सीरीज के लिए मिले प्री-ऑर्डर्स से ये कुछ ज्यादा हैं। कंपनी के Galaxy Z Fold 7 के 12 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 1,74,999 रुपये से शुरू होता है। सैमसंग के Galaxy Z Flip 7 के 12 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का शुरुआती प्राइस 1,09,999 रुपये का है। इस स्मार्टफोन सीरीज के Galaxy Z Flip 7 FE को 89,999 रुपये के शुरुआती प्राइस पर उपलब्ध कराया गया है।
कंपनी ने बताया है कि Galaxy Z Fold 7, Galaxy Z Flip 7 और Galaxy Z Flip 7 FE के लिए प्री-ऑर्डर देने वाले कस्टमर्स 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट के प्राइस पर 512 GB वाले वेरिएंट को ले सकते हैं। इन स्मार्टफोन्स के लिए प्री-ऑर्डर सैमसंग की वेबसाइट और प्रमुख ई-कॉमर्स साइट्स के अलावा चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर दिए जा सकते हैं। सैमसंग के प्रेसिडेंट एंड CEO, (साउथवेस्ट एशिया), J B Park ने कहा, “हमारे मेड इन इंडिया फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के लिए प्री-ऑर्डर्स के रिकॉर्ड ने कंपनी के इस विश्वास को दोबारा मजबूत किया है कि युवा भारतीय कस्टमर्स नई टेक्नोलॉजी को तेजी से अपना रहे हैं।” पिछले कुछ वर्षों में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स का मार्केट बढ़ा है। इस सेगमेंट में सैमसंग की सबसे अधिक हिस्सेदारी है।
इस वर्ष की दूसरी तिमाही में स्मार्टफोन्स की इंटरनेशनल शिपमेंट्स में सैमसंग ने लगभग 5.8 करोड़ यूनिट्स की बिक्री के साथ इस मार्केट में अपना पहला स्थान बरकरार रखा है। कंपनी की शिपमेंट्स में 7.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। सैमसंग को Galaxy A36 और Galaxy A56 की मजबूत सेल्स से दूसरी तिमाही में फायदा मिला है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Smartphone, Processor, Sensor, Demand, Market, Samsung, Battery, Video, Bookings, Samsung Galaxy Z Fold7, Features, Galaxy Z Flip7, Screen, Variants, Prices
संबंधित ख़बरें
Read More at hindi.gadgets360.com