जिस उत्तराखंड को अटल जी ने बनाया, उसे अब मोदी जी संवार रहे हैं…रुद्रपुर में बोले अमित शाह

रुद्रपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के रुद्रपुर में आयोजित ‘उत्तराखंड निवेश उत्सव-2025’ में देश भर से आए निवेशकों और उद्यमियों से संवाद किया। साथ ही, उत्तराखंड सरकार के ₹1271 करोड़ के विभिन्न कार्यों का ई-लोकार्पण व शिलान्यास किया। साथ ही कहा,
उत्तराखंड में बसे संत-महात्मा हजारों वर्षों से गंगा के किनारे स्थित हमारी संस्कृति को विकसित करने का कार्य कर रहे हैं। यहां की नदियां आधे भारत को पीने का पानी, खेती के लिए जल और जीवन को गति देने का साधन प्रदान करती हैं। उत्तराखंड में प्रकृति और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिलता है।

पढ़ें :- कुछ ही समय में मीडिया वाले आपके मुख्यमंत्री को जेल जाता दिखाएंगे, PM मोदी-अमित शाह भी नहीं बचा पाएंगे…असम में बोले राहुल गांधी

उन्होंने आगे कहा, उत्तराखंड में 2023 की ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में लाए गए 3.56 लाख करोड़ रूपये के MoU में से 1 लाख करोड़ रूपये का निवेश आज धरातल पर उतर चुका है। एक मैदानी राज्य में निवेश लाना अपेक्षाकृत आसन होता है, लेकिन एक पहाड़ी राज्य में निवेश लाना पहाड़ चड़ने जैसी चुनौतियों से भी अधिक कठिन होता है। लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने सभी पुरानी धारणाएं तोड़ दी हैं और अब तक एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश उत्तराखंड में आ चुका है।

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, उत्तराखंड में पर्यावरण और औद्योगिक विकास के बीच संतुलन स्थापित करने, रोजगार को स्थायित्व प्रदान करने तथा नीतियों में पारदर्शिता व दूरदर्शिता लाने का कार्य पुष्कर सिंह धामी जी ने किया है। कांग्रेस पार्टी ने उत्तराखंड राज्य बनाने की मांग कर रहे आंदोलनकारियों पर अत्याचार किया था, लेकिन हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने उत्तराखंड का गठन किया। सोने पर सुहागा यह हुआ कि वर्ष 2014 में मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनी, और जिस उत्तराखंड को अटल जी ने बनाया, उसे अब मोदी जी संवार रहे हैं।

मोदी जी ने पिछले 11 वर्षों में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। एक जमाने में कहते थे कि इन्फ्रास्ट्रक्चर बने और औद्योगिक विकास हो तो गरीबों का कल्याण नहीं हो सकता, मोदी जी ने इस मिथक को तोड़ दिया और अनेक गरीब कल्याण की योजनाए चलाई। जिसके परिणामस्वरूप 25 करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया। विकसित उत्तराखंड के बिना विकसित भारत का निर्माण संभव नहीं है। जब तक देश के छोटे राज्य और पूर्वी भारत के राज्य आगे नहीं बढ़ते, तब तक देश का संतुलित विकास नहीं हो सकता। इसीलिए मोदी सरकार ने छोटे राज्यों और पूर्वी राज्यों पर विशेष ध्यान दिया है, ताकि देश का विकास संतुलित और समावेशी हो सके।

उन्होंने आगे कहा, जब राज्य आगे बढ़ रहा हो, राज्य का विकास हो रहा हो, तो हर एक राजनीतिक दल का दायित्व है कि राज्य के विकास का समर्थन करे। कांग्रेस से कहना चाहता हूं कि जब राज्य का भला हो रहा हो, तब ‘हवन में हड्डी’ डालने का काम बंद करो, वरना जो थोड़े-बहुत लोग बचे-खुचे दिखाई देते हो, वो भी दूरबीन लेकर देखने पर भी दिखाई नहीं पड़ोगे। साथ ही कहा, जैसे दूध में नींबू निचोड़ने से दूध फट जाता है, वैसे ही कांग्रेस के लोग किसी भी अच्छे काम में राजनीति करते हैं। मोदी सरकार ने उत्तराखंड को क्या दिया? यह सवाल करने वाले कांग्रेसियों को जवाब: 2004–14 में उत्तराखंड को डिवोल्यूशन और ग्रांट-इन-ऐड मिलाकर 53 हजार करोड़ रुपये दिए गए। मोदी जी ने 2014–24 में 1 लाख 86 हजार करोड़ रुपये-यानी साढ़े तीन गुना ज्यादा रूपये दिए।

पढ़ें :- भारत विकास परिषद सिर्फ एक संस्था नहीं…ये है एक विचार : अमित शाह

Read More at hindi.pardaphash.com