HDFC Bank पहली बार देगा बोनस शेयर, हो गया ऐलान; ₹5 के स्पेशल अंतरिम डिविडेंड पर भी मुहर – hdfc bank declared first ever bonus issue along with q1 results board approved rs 5 special interim dividend too check record dates share may rise on monday

प्राइवेट सेक्टर के HDFC Bank ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही पहली बार बोनस शेयर देने का भी ऐलान हुआ है। इतना ही नहीं वित्त वर्ष 2025-26 के लिए स्पेशल अंतरिम डिविडेंड पर भी बैंक के बोर्ड ने मुहर लगाई है। सबसे पहले बात करते हैं बोनस शेयर की। बैंक ने शेयरहोल्डर्स के लिए 1:1 के रेशियो में बोनस शेयरों का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद HDFC Bank के हर एक शेयर पर 1 नया शेयर बोनस के तौर पर मिलेगा।

बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 27 अगस्त 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे।

डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट

अब आते हैं डिविडेंड पर। वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 5 रुपये प्रति शेयर के स्पेशल अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की गई है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई 2025 है। डिविडेंड का पेमेंट पात्र शेयरहोल्डर्स को 11 अगस्त को किया जाएगा। इससे पहले HDFC Bank ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 22 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की घोषणा की थी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 27 जून 2025 थी।

सोमवार, 21 जुलाई को चढ़ सकता है HDFC Bank शेयर

18 जुलाई को HDFC Bank का शेयर BSE पर 1.5 प्रतिशत गिरावट के साथ 1957.40 रुपये पर बंद हुआ। बैंक का मार्केट कैप 15 लाख करोड़ रुपये है। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। तिमाही नतीजों, बोनस शेयर और डिविडेंड के ऐलान के बाद सोमवार को शेयर में तेजी आने की उम्मीद है। शेयर एक साल पहले के भाव से 21 प्रतिशत और 6 महीने पहले के भाव से 19 प्रतिशत बढ़त पर है।

जून तिमाही में मुनाफा 12% बढ़ा

HDFC Bank का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर शुद्ध मुनाफा 18155.21 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 16174.75 करोड़ रुपये से 12 प्रतिशत ज्यादा है। बैंक की कुल इनकम सालाना आधार पर 18.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 99200.03 करोड़ रुपये हो गई। जून 2024 तिमाही में यह 83701.25 करोड़ रुपये थी।

जून 2025 तिमाही में HDFC Bank का ग्रॉस NPA रेशियो बढ़कर 1.40 प्रतिशत रहा, जो जून 2024 तिमाही में 1.33 प्रतिशत था। नेट NPA रेशियो 0.47 प्रतिशत पर पहुंच गया, जो जून 2024 तिमाही में 0.39 प्रतिशत था।

Read More at hindi.moneycontrol.com