Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के शलखल समदो के पास एक भयावह लैंडस्लाइड हुआ, जिसने नेशनल हाईवे NH-5 को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया. इस घटना में पूरी पहाड़ी दरककर सड़क पर आ गिरी, जिससे भारी मलबा जमा हो गया और वाहनों का आना-जाना ठप हो गया.
इस लैंडस्लाइड का एक भयावह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें चट्टानों और मलबे के सड़क पर गिरने का भयानक दृश्य कैद हुआ है. गनीमत रही की इस हादसे में किसी की भी हताहत होने की खबर नहीं आई है.
हादसे ने सड़क सुरक्षा की कमियों को उजागर किया
बता दें कि लोगों को खतरे का आभास पहले ही हो गया था और वे सतर्क हो गए थे. प्रशासन ने तुरंत रास्ता सील कर मलबा हटाने का काम शुरू किया, लेकिन भारी मलबे के कारण काम में कई चुनौतियां आ रही है. यह घटना हिमाचल प्रदेश में मानसून के दौरान बार-बार होने वाली प्राकृतिक आपदाओं और सड़क सुरक्षा की कमियों को उजागर करती है.
प्रशासन ने लोगों से सहयोग करने की अपील की
किन्नौर जिले के पास लैंडस्लाइड के बाद से ही सड़क पर गड़ियों की लम्बी-लम्बी लाइने लगी हुई है. बताया जा रहा है कि काफी सारे टूरिस्ट भी फंसे हुए हैं. जब तक मलबे को हटाया नहीं जाता तब तक प्रशासन ने लोगों से सहयोग करने की अपील की है. प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने तुरंत कार्रवाई शुरू की.
सड़क को सुरक्षा कारणों से पूरी तरह सील कर दिया गया और मलबा हटाने के लिए भारी मशीनें तैनात की गई. मलबा हटाने का काम बड़ा जोर-शोर से चल रहा है, फिलहाल, स्पीति घाटी से किन्नौर और शिमला को जोड़ने वाला हाईवे बंद हो गया है.
Read More at www.abplive.com