Anmol Gagan Maan Political Retirement: पंजाब में AAP MLA अनमोल गगन मान ने इस्तीफे के साथ राजनीति को भी कहा अलविदा

Anmol Gagan Maan Political Retirement: पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और विधायक अनमोल गगन मान ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफे के साथ राजनीति से भी पूरी तरह संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। खरड़ विधानसभा सीट से विधायक अनमोल गगन के इस फैसले ने हर किसी को चौंका दिया है। यह सत्ताधारी आप के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

पढ़ें :- AAP को पंजाब में बड़ा झटका: अनमोल गगन मान ने दिया इस्तीफा, कहा-मेरा दिल भारी लेकिन मैंने राजनीति छोड़ने का फैसला कर लिया

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और विधायक अनमोल गगन मान ने शनिवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “भारी मन से मैंने राजनीति छोड़ने का फैसला कर लिया है. स्पीकर साहब को विधायक पद का इस्तीफा भेज दी हूं। आग्रह करती हूं वो इसे स्वीकार करें। मेरी शुभकामनाएं पार्टी के साथ है। मुझे विश्वास है कि पंजाब सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी उतरेगी।” अपने इस बड़े फैसले से ठीक चार दिन पहले यानी 15 जुलाई को अनमोल ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ मुलाकात की थी।

पढ़ें :- मंत्री से छिना विभाग… 21 अफसरों के ट्रांसफर; पंजाब में बड़े बदलाव की तैयारी!

केजरीवाल के साथ मुलाकात की फोटो उन्होंने एक्स पर शेयर भी किया था। महिला विधायक ने लिखा था, “राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ विभिन्न प्रमुख मुद्दों पर गहन चर्चा हुई।” बता दें कि अनमोल ने आप से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी। साल 2022 के चुनाव में वह पहली बार खरड़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुनी गयी थीं। उन्होंने कैबिनेट मंत्री का पद भी संभाला। राजनीति में आने से पहले एक पंजाबी सिंगर और मॉडल भी रह चुकी हैं।

Read More at hindi.pardaphash.com