मुंबई। फिल्मी दुनिया के कलाकारों की फिल्मी बाते तो लोग करते ही है पर उसमें अगर किसी के पर्सनल बात हो तो लोग बहुत चाव से चस्का के साथ सुनते हैं।अब हम बात कर रहें हैं साउथ स्टार प्रभास की जी हां प्रभास एक ऐसे ही फिल्मी सितारे हैं जो बॉलीवुड से लेकर साउथ तक दर्शकों की चाहेते हैं। बताते चले कि प्रभास अगर सोशल मीडिया पर अपनी कोई चीज पोस्ट करते हैं तो वह तुरंत ही वायरल हो जाती है चाहे फिर वह उनकी तस्वीर हो या कोई बात। बतादें कि अभी हाल ही में एक्टर की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जैसे ही इंटरनेट पर आई इसे मिलियन व्यूज मिल गए। इस तस्वीर में एक्टर का बोल्ड लुक दिखाई दे रहा था। फोटो को देख कर सभी हैरान रह गये। लोगों का मानना है कि कहीं वह विग का इस्तेमाल तो नहीं करते हैं।
पढ़ें :- यूपी में शिक्षा विभाग का लेखा बाबू निकला करोड़पति: लखनऊ से गोंडा तक हैं कई आलीशान मकान, 688 फर्जी नियुक्तियां कराने का आरोप
बताते चले कि जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है उसमें एक्टर को बिना बाल के देखा जा सकता है। वह एक पार्टी में ड्रिंक करते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके सिर पर बहुत कम बाल दिखे रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया बिना विग के प्रभास। जब एक्टर का यह हाल लोगों ने देखा तो वह चिंता में आ गए और उनसे सेहत से जुड़े सवाल करने लगे। लोगों ने यह सवाल भी कर लिया कि क्या वह विग लगाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टीम का कहना है कि यह फोटो रियल नहीं है बल्कि एआई जेनरेटेड है। उनके बाल होने की खबर झूठी है और लोगों को कंफ्यूज करने के लिए तस्वीर फैलाई जा रही है। एक्टर ने अब तक इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है।
प्रभास काworkfront
साउथ स्टार प्रभास अपनी फिल्म ‘द राजा साब’ की शूटिंग में बिजी हैं। यह फिल्म इसी साल 5 दिसंबर को रिलीज की जाने वाली है। इसके अलावा एक्टर को स्पिरिट, फौजी, कल्कि 2 और सालार 2 में देखा जाने वाला है।
पढ़ें :- वृंदावन को बिजली संकट से मिलेगी राहत, 12 करोड़ की लागत से बने नवीन बिजली घर का ऊर्जा मंत्री ने किया लोकार्पण
Read More at hindi.pardaphash.com