नहीं रहे टॉलीवुड एक्टर फिश वेंकट, किडनी फ़ेल से मात्र 53 साल की उम्र में हुआ निधन

Tollywood Industry :  साउथ इंडस्ट्री के फ़ेमस कॉमेडियन  और एक्टर फिश वेकंट  अब हमारे बीच में नहीं रहे। मात्र 53 साल की उम्र में अभिनेता ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्टर पिछले कई महीनों से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे. फिश वेंकट को ‘गब्बर सिंह’ और ‘डीजे टिल्लू’ जैसी  सुपरहिट मूवीज के लिए जाना जाता है।

पढ़ें :- पत्नी के पैर छूकर सोते हैं रवि किशन , अजय देवगन बोले- ‘जितना पापी आदमी उतना…

नहीं रहे  फिश वेकंट

फिश की मौत से पूरे साउथ इंडस्ट्री में शोक का लहर है। एक्टर के जाने से उनके चाहने वालों को गहरा चोट लगा है।  कई महीनों से किडनी  के बीमारी से जूझ रहे थे । उनका डायलिसिस चल रहा था। इस  बीमारी की वजह से  दिन पर दिन कमजोर हो गए थे। इस लिए उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।  एक्टर को  किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत थी।फिश वेंकट आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे थे। यही वजह थी कि पवन कल्याण और विश्वक सेन ने उन्हें इलाज के लिए आर्थिक मदद दी।  इलाज के दौरान उन्हें किडनी डोनर नहीं मिल पाया। इसके बाद  हैदराबाद स्थित PRK हॉस्पिटल में किडनी फेल होने के कारण वो दम तोड़ दिये।

जानिए कैसे बिगड़ी एक्टर की तबियत

फिश को डॉक्टर्स ने  किडनी ट्रांसप्लांट कराने के लिए कहा था लेकिन कम पैसे होने के कारण वो अपना इलाज नही करा सके। उनका परिवार भी इसी कारण मेडिकल ट्रीटमेंट का खर्च नहीं उठा सका। इसके बाद  पिछले कुछ हफ्तों से लगातार उनकी सेहत गिरती चली गई। उनकी तबीयत इतनी बिगड़ी कि वो दुनिया को अलविदा कह गए। बता दें कि फिश को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 50 लाख रुपये की जरूरत थी। उनकी बेटी श्रावंथी ने आर्थिक मदद की अपील भी की थी।  अगर सही समय एक्टर का इलाज हो जाता, उन्हे  उन्हें बचाया जा सकता लेकिन दुख कि बात है की ये संभव नही हुआ।

पढ़ें :- कौन थें Raid एक्टर Velu Prabhakaran? जिन्होने 68 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा ; डायरेक्शन में भी दिखा दबदबा

 

 

Read More at hindi.pardaphash.com