Weather Update: दिल्ली में वीकेंड पर रहेगा उमस का तांडव, आज इन इलाकों में हल्की बारिश की उम्मीद

राजधानी दिल्ली में शनिवार को मौसम का मिजाज शुक्रवार जैसा ही बना रहने की उम्मीद है. सुबह हल्की धूप के साथ मौसम सुहावना बना रहा, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा, तेज धूप और बढ़ती उमस लोगों को परेशान कर सकती है. मौसम विभाग ने शनिवार को बारिश को लेकर कोई विशेष अलर्ट तो जारी नहीं किया है, लेकिन हल्की बारिश और IMDकी संभावना जताई है.

सुबह राहत, दोपहर में उमस

शनिवार सुबह दिल्ली में हल्की धूप और ठंडी हवाओं के साथ मौसम राहतभरा महसूस हुआ. लेकिन मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दोपहर तक सूरज तेज होगा और वातावरण में नमी के चलते उमस बढ़ेगी. यदि मौसम ने करवट ली तो कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है.

बीते 24 घंटे में इन इलाकों में हुई बारिश

दिल्ली और आसपास के इलाकों में शुक्रवार रात से हल्की बारिश होती रही. मौसम विभाग के अनुसार, सफदरजंग में 14.1 मिमी, पालम में 20 मिमी, लोदी रोड में 16.2 मिमी, रिज में 16 मिमी, आया नगर में 10.6 मिमी, राजघाट में 16.1 मिमी, पूसा और नजफगढ़ में सबसे ज्यादा 20.5 मिमी, मयूर विहार में 1.5 मिमी, गुरुग्राम में 9 मिमी, और नोएडा में 8 मिमी बारिश दर्ज की गई. बारिश के साथ ठंडी हवाओं ने गर्मी से थोड़ी राहत दी, लेकिन उमस बरकरार रही.

तापमान का हाल

दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं शुक्रवार को 34.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा, जो सामान्य से 0.9 डिग्री कम रहा. वहीं, 23.6 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा, जो 3.6 डिग्री सामान्य से कम था.

आगे कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, 20 से 24 जुलाई तक राजधानी में रुक-रुक कर हल्की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे, अधिकतम तापमान 33 से 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

वीकेंड पर गर्मी करेगी परेशान

हालांकि वीकेंड के दौरान भारी बारिश की संभावना कम है, लेकिन तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी से दिल्लीवासियों को गर्मी और उमस की दोहरी मार झेलनी पड़ सकती है. ऐसे में बाहर निकलते समय छाता और पानी साथ रखना जरूरी हो सकता है.

Read More at www.abplive.com