Freestyle Chess Grand Slam: अर्जुन एरिगैसी फ्रीस्टाइल शतरंज के सेमीफाइनल में पहुंचे; प्रज्ञानंद के फैंस का टूटा दिल

Freestyle Chess Grand Slam 2025: फ्रीस्टाइल शतरंज लास वेगास ग्रैंड स्लैम क्वार्टरफाइनल में भारत के ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी ने शुक्रवार को उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की है। जिसके साथ ही एरिगैसी ने  फ्रीस्टाइल शतरंज के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। वहीं, भारतीय दल के नेतृत्व कर रहे आर प्रज्ञानंद को हार का सामना करना पड़ा है।

पढ़ें :- Freestyle Chess: प्रज्ञानंद आज शुरू हो रहे फ्री स्टाइल शतरंज टूर्नामेंट में भारतीय दल की करेंगे अगुवाई, गुकेश नहीं होंगे शामिल

आर. प्रज्ञानंद को क्वार्टर फ़ाइनल में अमेरिका के फैबियानो कारुआना से करारी हार का सामना करना पड़ा। प्रज्ञानंद और कारुआना के बीच मैराथन मुक़ाबला हुआ, जिसमें दोनों ने क्लासिकल, रैपिड और ब्लिट्ज़ फ़ॉर्मेट में जीत हासिल की। इसके बाद टूर्नामेंट का पहला आर्मागेडन मैच खेला गया, जहां अमेरिकी खिलाड़ी ने अंततः काले मोहरों से खेलते हुए एक नाटकीय जीत हासिल की। वहीं, एरिगैसी की जीत सीधी थी।

भारतीय ग्रैंडमास्टर एरिगैसी ने अब्दुसत्तोरोव के खिलाफ पहला गेम ड्रॉ कराया और फिर सफ़ेद मोहरों से खेलते हुए दूसरे गेम में आसानी से जीत हासिल कर अपनी बढ़त पक्की कर ली। सेमीफाइनल में, एरिगैसी का मुकाबला लेवोन अरोनियन से होगा, जिन्होंने टाईब्रेक में हिकारू नाकामुरा को हराया। निचले ब्रैकेट में, मैग्नस कार्लसन ने भारत के विदित गुजराती को हराकर इंटरमीडिएट मैच स्टेज 1 में प्रवेश किया, जहां उनका सामना प्रज्ञानंदा से होगा।

Read More at hindi.pardaphash.com