FASTag का ऐसे किया प्रयोग तो हो जाएगा ब्लैकलिस्ट, क्या है NHAI का नया नियम?

FASTag New Rule: FASTag को लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने अब नियम और सख्त कर दिए हैं। अगर वाहन की विंडस्क्रीन पर फॉस्टैग सही से चिपका नहीं है यानी लटका है या आधा चिपका है। या फिर आपने फास्टैग लगाने की बजाय कार हुआ है या हाथ में लेकर स्कैन करवाते हैं। इन दोनों केस में आपका फास्टैग ब्लैक लिस्ट हो जाएगा। एनएचएआई ऐसी स्थिति को “टैग-इन-हैंड” मानता है। एनएचएआई का कहना है कि इस नियम से टोल पर लोगों को जल्दी निकलने में आसानी होगी।

फास्टैग को ब्लैक लिस्ट होने से ऐसे बचाएं

फास्टैग को ब्लैकलिस्ट करने से बचने के लिए वाहन चालकों को फास्टैग को वाहन के विंडस्क्रीन पर सुरक्षित तरीके से चिपकाना चाहिए। फास्टैग का केवाईसी जरूर रखें। फास्टैग में पर्याप्त बैलेंस रखें। कम बैलेंस होने पर फास्टैग वॉलेट में बैलेंस रखें।

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें: फास्टैग का 3000 रुपये का सालाना पास कैसे और कहां से बनेगा? वो सवाल, जिनके जवाब जानना जरूरी

टोल न देने की आस में रहने वाले होंगे प्रभावित

टोल पर मनमानी करने वालों की घटनाएं आए दिन सामने आती हैं। राजनेता, गैंगस्टर जैसे कई लोग टोल बचाने के लिए वाहनों पर फास्टैग नहीं लगाते हैं, हां साथ जरूर रखते हैं। टोल पर पहले वह बहस करते हैं, किसी से बात कराते हैं। जब कहीं से काम नहीं बनता है तब वह फास्टैग निकालकर स्कैन करवाते हैं। अब ऐसे वाहन चालकों पर सबसे ज्यादा असर पड़ा।

—विज्ञापन—

अगस्त में आने वाला है एनुअल पास

टोल पर सुचारू रूप से चलाने के लिए एनएचएआई लगातार नवाचार कर रही है। कुछ दिन पहले परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने नेशनल हाईवे पर टोल के लिए एनुअल पास की घोषणा की थी। बताया था कि 15 अगस्त से 3000 रूपये में यह मिलेगा। इसमें 200 यात्राएं या 1 साल की वैधता जो भी पहले हो, तक रहेगी।

कैसे ब्लैक लिस्ट होगा फास्टैग?

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक मेल आईडी जारी की थी। हर टोल पर वह आईडी दी गई है। किसी भी नियमों का उल्लघंन करने पर टोल कर्मचारी उस मेल पर फास्टैग की जानकारी साझा करेंगे। NHAI ऐसे फास्टैग को तुरंत ब्लैकलिस्ट करेगा।

यह भी पढ़ें: 3000 रुपये के फास्ट टैग में कैसे होगी 200 ट्रिप की काउंटिंग? इनको नहीं मिलेगा फायदा

Read More at hindi.news24online.com